Sandeep Kumar

Add To collaction

लेखनी कहानी -03-Apr-2024

जब समय दुर्बल हो
तो खुद को मजबूत करो
साहस धैर्य और शक्ति से
तूफानों से आ भीड़ों 
जब समय,,,,,,,,,,

साथ तुम्हारा भीड़ देगा
एक बार खुद को सिद्ध करो
आत्म बल को दृढ़ कर
पथ पर अडिग अविचल चलो
जब समय,,,,,,,,,,

रास्ता तुम्हें निहार रहा है
हे कर्म पुत्र तुम बढ़ो
जल उठाओ और संकल्प करो
बाधा विराम को छोड़ो
जब समय,,,,,,,,,,

तड़प सफलता का ले
हुंकार यूं भरो
इधर-उधर ध्यान ना भटका कर 
समय का सत उपयोग करो
जब समय,,,,,,,,,,

संदीप कुमार अररिया बिहार

#कविता #सायरी #मुहब्बत #सायराना_इश्क #poem #love 
#hiliter

   11
4 Comments

Mohammed urooj khan

16-Apr-2024 03:55 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Reyaan

11-Apr-2024 05:57 PM

Nice

Reply

Shnaya

11-Apr-2024 04:59 PM

V nice

Reply