बिचारा बच्चा
प्रिय पाठकों आपका धन्यवाद जो आपको मेरी लिखी कहानी पसंद आयी। अब पल्लवी और समीर खुन के बच्चे को पाने के लिये क्या करेंगे ये सोचने की बात है।
इस समस्या का तोड पल्लवी क्या निकालती है ये देखते है। तो चलिये इस समस्या को हल करने मे उनकी मदद करते है।
एक दिन पल्लवी और समीर काम के सिलसिले मे out of town जाते है। पल्लवी को वापस आते वक्त चक्कर आते है तो समीर उसको गाडी चलाने से मना कर देता है और खुद गाडी चलाने के लिये आगे आता है।
गाडी शुरु ही करता है तो एक अजीबो गरीब औरत उसके खिड़की के पास आकर खिडकी को खटखटानेे लगती है वो दोनो घबरा जाते है। फिर उन्हे समझ आता है कि वो औरत मदद मांग रही थी तो वो दोनो उस औरत के बताई दिशा के तरफ गाड़ी मोड ते है। पर वहाँ कोई नही दिखता है । वो दोनो वापस ही जा रहे होते है तो एक बच्चे के रोने की आवाज उनको आती है।
पल्लवी झट से उस बच्चे की तरफ भागी जाती है। वहाँ एक कार मे वो बच्चा रो रहा होता है और जिसने मदद मांगी वो औरत मृत अवस्था मे पडी हुई दिखती है।
पल्लवी उस बच्चे को गोद मे लेकर चुप कराने की कोशिश करती है। वो चुप भी हो जाता है। समीर और पल्लवी पुलिस को इंफॉर्म करते है। और बच्चे को लेकर चले जाते है।
अब आगे किस मोड पर ये कहानी लेकर जायेगी पता नही क्या पल्लवी और समीर ने उस बच्चे को साथ ले जाकर गुन्हा किया या अच्छा किया ये पढने के लिये पल्लवी और समीर के साथ बने रहे।
Arti khamborkar
19-Dec-2024 03:52 PM
fantastic
Reply
Mohammed urooj khan
16-Apr-2024 12:04 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
kashish
11-Apr-2024 09:09 AM
Awesome
Reply