bobby

Add To collaction

स्वैच्छिक (इंतजार )

शीर्षक स्वैच्छिक (इंतजार)



करी है जो मैंने मेहनत,उसका फल मुझको मिलेगा।
आप जब भी आ जाए मेरे पास,मुझको आपका इंतजार रहेगा।

बहुत करी थी कोशिशें तुझको पाने की ,वो कोशिशें भी पूरी होगी।
तुझको पाने की ख्वाहिश आज पूरी होगी ,
आप जब भी आ जाए मेरे पास,मुझको आपका इंतजार रहेगा।


ख्वाब देखें थे जो मैने एक दिन पूरे होगे ,
आप थे मूझसे पराए एक दिन अपने होंगे।
आपकी उदासी होगी कम उसका इंतजार रहेगा,
आप जब भी आ जाए मेरे पास,मुझको आपका इंतजार रहेगा।

दिल दुखाया था मैने अब न दूखाऊंगा ,
आपको ख़ुद से दूर न कर पाऊंगा।
बस आपके वापिस आने का मुझको इंतजार रहेगा ,
आप जब भी आ जाए मेरे पास,मुझको आपका इंतजार रहेगा।



अब न मिलेगा कोई भी शिकायत का मौका,
मुझे दे दीजिए सिर्फ आखरी मौका
आपकी अनुमति का इंतजार रहेगा,
आप जब भी आ जाए मेरे पास, मुझको आपका इंतजार रहेगा।

Bobby choudhary 
प्रतियोगिता हेतु





   11
3 Comments

Mohammed urooj khan

16-Apr-2024 11:18 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Gunjan Kamal

11-Apr-2024 12:36 AM

बहुत खूब

Reply

Varsha_Upadhyay

09-Apr-2024 07:19 AM

Nice

Reply