Vinay Patel

Add To collaction

जीवन की अमूल्य शिक्षाएं

करो जीवन में ऐसा काम
जिससे बने प्रभु के हृदय में स्थान

देती संदेश प्रभु की वाणी अनेक
पाएं जीवन में सर्वोच्च स्थान एक

कैसे समझाऊं प्रभु की वाणी आज
पाएं उत्तर हृदय की गहराई से आज

कैसे समझे हृदय की आवाज आज
मिलता है उत्तर जब करते हैं प्रश्न आज


भर दी है पुस्तकालय प्रभु ने आपके हृदय में आज
होती है कुंजी जिसकी कृतज्ञता आज

घोलें वाणी में मिश्री आज
करें प्राप्त अपने प्रेम को आज

कैसे मिलती है बुद्धि से शक्ति अपार
योजना और परिणाम पर करते हैं वार आप

बताता हूं प्रभु का स्थान आज
रहते हैं अपने हृदय में खुशियां बनकर आज

आओ चलो कुछ खास करें
जीवन में कुछ इतिहास रचें

स्वरचित विनय कुमार पटेल

   11
5 Comments

Mohammed urooj khan

16-Apr-2024 11:36 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

kashish

12-Apr-2024 03:17 PM

Awesome

Reply

Shnaya

11-Apr-2024 04:27 PM

V nice

Reply