bobby

Add To collaction

स्वैच्छिक

शीर्षक स्वैच्छिक


यह कहानी है दो दोस्तो की जिसमे से एक दोस्त अमीर होता और दूसरा दोस्त गरीब होता है।

दोनो दोस्त एक दूसरे पर जान देते ,एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते और एक दूसरे के साथ हमेशा रहते थे।

"सभी लोग उनकी दोस्ती  की मिसालें दिया करते थे और कोई भी उनकी तारीफ किए बिना थकता नहीं था और सभी लोग उन्ही के गुणगान किया करते थे"।


अमीर दोस्त अपने गरीब दोस्त के गरीबी का कोई भी मजाक नही उड़ाया करता था और न ही उस पर अपनी अमीरी का रौब करता था और वह अपने दोस्त की इज्जत किया करता था।

कहते हैं न जहा दोस्ती होती हैं उनके आस पास दुश्मनी भी पनपती रहती है और कोई एक ऐसा इंसान भी था जो उन दोनो की दोस्ती से जलता था और उन्हें अपना दुश्मन मान बैठा था।


"बात उस समय की है जब यह दुश्मनी की शुरुवात उस मोड़ पर हुई जब किसी एक स्थान की नीलामी हो रही थी और यह इंसान वो स्थान को लेना चाहता था लेकिन अंतिम मोड़ पर आकर  अमीर दोस्त ने यह स्थान को नीलामी में ले लिया और तब से उनकी दुश्मनी शुरू हो गई"।


वह स्थान को फिर से प्राप्त करने के लिए वह इंसान बहुत सारे षडयंत्र रच रहा था पर सभी में नाकामयाब हो रहा था और अब वह सही मौके की तलाश में था।


"एक दिन वह इंसान उसके गरीब दोस्त के पास गया और उसको कुछ पैसे का लालच देकर कहा इस कागज पर अपने अमीर दोस्त के हस्ताक्षर कर दे तुझे मुंह मांगी कीमत दूंगा और एक आलीशान बंगला भी दूंगा लेकिन उसके गरीब दोस्त ने कहा दोस्ती की है कोई व्यापार नही जो इतनी जल्दी बिक जाऊंगा यह दोस्ती ही ऐसी है जिसका कोई सौदा नहीं कर सकता और न ही मुझको खरीद सकता था और यह सब कहने के बाद वह इंसान वहा से चला गया और कहा मेरे अरमान एक दिन पूरे होंगे तब उस दोस्त ने कहा मेरे अमीर दोस्त को नुकसान पहुंचाने से पहले मेरा सामना करना होगा"।


कुछ साल बीत जाने के बाद अमीर दोस्त और गरीब दोस्त आपस मे बात करतें हुए कहते हैं कि अब हमारी शादी की उम्र होते जा रही है अब हमको शादी कर लेना चाहिए लेकिन गरीब दोस्त ने यह कहा की मैं तो गरीब हु मुझसे कोन शादी करेगा और तुम तो अमीर हो तुम्हे मुझसे पहले शादी करनी चाहिए और मेरी जब होगी तब देखी जायेगी।


गरीब दोस्त अपने अमीर दोस्त के लिए लड़की की तलाश करने में लग जाता हैं और यह खबर उस इंसान को पता चलती है तब वह अपनी बहन को तैयार करता है और अपने बहन की जरिए अपने स्थान को प्राप्त करने का तरीका
 सोचता है।


"एक दिन उसकी बहन की मुलाकात उसके अमीर दोस्त से होती है और अमीर दोस्त उस लड़की को देखकर थोड़ा आकर्षित होने लगता है पर कुछ कहने से पहले वो लड़की कहती है क्या आप मुझसे शादी करेंगे?
तब वह अमीर दोस्त तैयार हो जाता है"।


अगले दिन अमीर दोस्त अपने गरीब दोस्त को उस लड़की से मुलाकात करवाता है और गरीब दोस्त कहता है चलो बढ़िया है मेरी चिंता मुक्त हो गई अब जल्दी से तुम्हारी शादी करवाते हैं।
गरीब दोस्त उस लड़की से उसके परिवार के बारे में कुछ पूछता है पर वो लड़की कहती हैं की मेरे परिवार में कोई भी नही है मैं अकेली ही हु ।

"दोनो दोस्त पंडित जी के पास पहुंचकर शादी की तारीख तय करने जाते है और पंडित जी कहते हैं बेटा सबसे पहले सगाई होगी और उसके 3 दिन बाद शादी होगी और यह सब सुनकर दोनो राजी हों जाते है और सभी तैयारी में जुट जाते है"।


गरीब दोस्त अपने अमीर दोस्त की शादी की तैयारी में पुरी कोशिश कर रहा था पूरी जिम्मेदारी निभा रहा था और उनकी सगाई का दिन नजदीक आ रहा था और सगाई वाले दिन में बाहर से खाना बनाने के लिए कुछ लोग आए थे जिन्होंने भेष बदला था क्योंकि वे लोग उस इंसान के आदमी थे ।


"कुछ समय के बाद वह इंसान भी  भेष बदलकर आ गया और अपनी बहन से छुपकर मिला और जमीन के पेपर देते हुए कहा यह पेपर में आज मौका देखकर हस्ताक्षर करवा लेना और उसकी बहन तैयार हो जाती हैं और कहती हैं मैं मौका देखकर सब कर दूंगी चिंता मत करो"।


अब वह लड़की अमीर दोस्त के पास जाने के लिए निकल रही होती है पर रास्ते में गरीब दोस्त मिल जाता हैं और उन्हें अपने अमीर दोस्त से मुलाकात करने रोक देता है और वह लड़की कुछ कर नहीं पाती।

कुछ समय के बाद गरीब दोस्त की नजर उस इंसान पर पड़ती है और गरीब दोस्त उस इंसान के बदलते भेष में भी पहचान लेता है और वह उसके पास जाकर कहता है की तुम यहां क्या कर रहे हो? तब वह कहता है की हम तो यहां खाना बनाने आए हैं साहब आप यह क्या पूछ रहे हो तब वह गरीब दोस्त आगे कुछ न कहते हुए चला जाता हैं।


गरीब दोस्त मन ही मन सोचने लगता है यह झूठ क्यों बोला?, यहां क्यों आया?मुझे नजर रखनी होगी इस पर।
जब वह इंसान अपनी बहन के पास जाकर पूछता है की काम पुरा हुआ या नहीं जो मैने बताया था मेरी बहन और उसकी बहन बोलती है भैया अभी कुछ नही हुआ है और मैं जा ही रही थी की गरीब लड़का बीच में आ गया और मेरा काम हुआ नही ।

गरीब दोस्त दोनो लोगों की बाते सुन लेता है और अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है और अपने दोस्त को जाकर बता देता है और अमीर दोस्त रिकॉर्डिंग देखकर पुलिस को फोन करता है और जब रिंग पहनाने का वक्त आता है तब उतने समय पर पुलिस आ जाती है और लड़की और उसके भाई को ली जा लेती है और वह लड़की कहती हैं यह सब क्या हो रहा है? तब अमीर दोस्त कहता है ज्यादा चतुर मत बनो मुझे सब पता चला है कि तुम यहां क्यों आई मुझसे शादी क्यों करना चाहती हों और मुझे सब सच्चाई पता चल गई ।
अब पुलिस तुम दोनो को सही जगह ली जा रही है जिसके तुम लायक हो।

Bobby choudhary
प्रतियोगिता हेतु

   12
6 Comments

Mohammed urooj khan

15-Apr-2024 11:55 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

नंदिता राय

11-Apr-2024 07:50 PM

Nice

Reply

Shnaya

11-Apr-2024 05:21 PM

V nice

Reply