bobby

Add To collaction

बाबुल

शीर्षक बाबुल



  बचपन से लेकर अब तक तेरे दामन में पली भरी हू बाबुल ,
तुझे देख देख कर बहुत कुछ सीखी हु मै बाबुल।।

आज इतनी जल्दी बड़ी हो गई मैं ,अपने बाबुल का घर छोड़कर दूसरो के घर में जाना पड़ रहा है।

अपने बाबुल के रिश्तों को त्यागकर ,
 नए रिश्तों को अपनाना पड़ रहा है ।

जितनी भी बनी हुई थी यादें अपनी ,उन्ही यादों को छोड़ रही हु  बाबुल।
जब भी याद आयेगी मेरी ,देखने चले आना मेरे बाबुल।
तुम बिन मुझको अधूरा अधूरा सा लगेगा , नए घर में थोड़ा अजीब सा लगेगा।
याद तो बहुत आयेगी तेरी बाबुल,मिलने का दिल भी बहुत करेगा।

मुश्किल हालातो में तेरी सिख काम आयेगी बाबुल,जीवन में बहुत कुछ सीखी हु मै बाबुल।

तुमसे जुड़े हुए है मेरे हर रिश्ते याद आयेंगे ,इन आंखों को भी बहुत याद आएंगे ।
देखू न तुझको घबराता था मेरा मन,आज यह मन भी देख न पाएंगे बाबुल।
समझा दूंगी अपने मन को मैं बाबुल ,एक बार समझकर समझ ही जायेगा ,धीरे धीरे आदत डाल ही जायेगा।

मैं तुमसे दूर होने जा रही हु बाबुल ,अपने पिया के घर जा रही हु बाबुल।
आंखो में आंसुओ की बहार आएगी ,तुमसे विदा होने की घड़ी जब आयेगी।
मेरे बिन अकेले पड़ जाओगे तुम बाबुल ,मुझे बहुत ही कम देख पाओगे ,जब भी मन किया मिलने चलो आओगे बाबुल।


बचपन से लेकर अब तक तेरे दामन में पली भरी हू बाबुल ,
तुझे देख देख कर बहुत कुछ सीखी हु मै बाबुल।।

तेरे अंगना को छोड़कर चली जाऊंगी ,दूसरे के अंगना में बस जाऊंगी।
वही अब मेरा नया घर हैं बाबुल ,जिसे तेरी सिख से आगे चलाऊंगी।
अपने से बढ़ो का सम्मान करूंगी बाबुल ,जितना भी हो सके उतना करूंगी बाबुल ।
जब जब मुझसे कोई गलती हो जाए ,चुप चाप सुन लुंगी बाबुल।

तेरे सिखाए गए हर सीखो में,
तेरे सिखाए गए हर संस्कारों में,
कोई भी आंच नहीं आयेगी बाबुल 
रखूंगी इसी बात का ध्यान मैं हमेशा बाबुल।

इस नए नए घर में नए नए रिश्ते बन जायेगे , उनके अनुसार चलती रहूंगी मैं बाबुल।
कोई भी शिकायत होने न दूंगी ,
तेरी सिख पर आवाज उठने न दूंगी।
रखूंगी उतनी ही मर्यादा जितना कुछ सिखाया है, तूने ही तो मुझको बहुत कुछ सिखाया है।।।

जितना भी मिला है तुझसे प्यार बाबुल ,उतना तो यह दे नही पाएंगे।
जितना भी देंगे मुझको , मैं हसी खुशी रख लुंगी।
किसी भी चीज की शिकायत न करूंगी , जितना भी मिल रहा है उसी में रह लूंगी।

बचपन से लेकर अब तक तेरे दामन में पली भरी हू बाबुल ,
तुझे देख देख कर बहुत कुछ सीखी हु मै बाबुल।।

Bobby choudhary
प्रतियोगिता हेतु 





   13
6 Comments

Mohammed urooj khan

16-Apr-2024 11:39 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

kashish

12-Apr-2024 03:11 PM

Awesome

Reply

Varsha_Upadhyay

12-Apr-2024 09:43 AM

Nice

Reply