Add To collaction

आदिशक्ति





🙏🌷 जय माता दी 🌷🙏
-------------------------------------
दिनांक :- 13 एप्रिल 2024
~~~~~~~~~~~~~~~~

=====[ आदिशक्ति ]=====


सज गए मंदिर देवी के , चहुं ओर खुशीयां छाई ,
उमंग उल्हास लेकर माँ नवदुर्गा की नवरात्री आई ।

हर स्वरूप है मैया दुर्गा का , अद्भुत - अनूप ,
हर भक्त को है भाता , माँ का हर स्वरूप ।

हर रूप में माँ है , अपने भक्तों पर कृपा करती , 
जो भी आए दर पर , उस की है झोलीयां भरती ।

नव दिन तक अब मंदिर में , हम धूम मचाएंगे ,
ढ़ोल - नगारे बजाकर,माँ की महिमा गाएंगे ।

सुबह - शाम माँ को , भोग धरेंगे, आरती करेंगे ,
श्रध्धालु भाव से व्रत रखेंगे , उपवास करेंगे ।

पहले दिन है माँ शैलपुत्री लाल ओढ़नी ओढ़ आती ,
मैया शैलपुत्री है , " हिमालय सुता " कहलाती ।

दूजा स्वरूप है मैया का , माता ब्रह्मचारिणी ,
ये मैया है श्वेत वस्त्र और जप माला धारिणी ।

माँ ने जप-तप से है , शिवजी को रीझाया ,
अर्धांगिनी होने का,शिव से वरदान था पाया ।

माँ दुर्गा का तीसरा रूप है , मैया चंद्र घंटा ,
अनूप है रूप इसका , अद्भुत है इस की छटा ।

चौथे दिन ' माँ कूष्मांडा ' के रूप में है पधारती ,
सृष्टि की है आदिशक्ति माँ , ब्रह्माण्ड है संवारती ।

पांचवें दिन मैया , स्कंदमाता रूप में है आती ,
भगवान स्कंद को गोद में लाकर दर्शन है कराती ।

छठ्ठे दिन माता कात्यायनी के , रूप में थी आई ,
महिषासुर का वध करने माँ , इस रूप में आई ।

महर्षि कात्याय की उपासना से हुई थी ये प्रसन्न ,
महर्षि की पुत्री कात्यायनी का करते हैं हम पूजन ।

सातवें दिन मंडप " माता कालरात्री " से है सजता ,
ये स्वरूप माँ का बड़ा ही भयंकर है दिखता ।

गर्दभ पर है सवारी इस की,खडग है हाथ में ,
भूत-प्रेत इस को देखकर , डर से दूर-दूर हैं भागते ।

आठवां दिन महागौरी का,नवरात्र में है आता ,
श्वेत वस्त्र धारिणी माँ देखकर हर भक्त हर्षाता ।

वृषभ पर है सवारी इस की,भुजा हैं इस की चार , 
अभय मुद्रा वाली माँ है सारे,जगत की तारणहार ।

नवरात्र में नौवां दिन,माता सिध्धिदात्री का है आता , 
हर भक्त माँ से,रिद्धि-सिद्धि का वरदान है पाता ।

हर स्वरूप में है मैया , भक्तों का कल्याण ही करती , 
हर कष्ट है हरती, मंगतों की झोलीयां हैं भरती ।

   -- गोविन्द रीझवाणी " आनंद "_✍️
      सुरत (गुजरात)





   3
3 Comments

Mohammed urooj khan

17-Apr-2024 12:02 PM

👌🏾👌🏾q👌🏾👌🏾

Reply

hema mohril

15-Apr-2024 08:18 PM

Fantastic

Reply

Gobind Rijhwani "Anand"

14-Apr-2024 05:52 PM

जय हो नवदुर्गा माँ की जय हो 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Reply