Sadhana Shahi

Add To collaction

शादी डॉट कॉम (कहानी) प्रतियोगिता हेतु23-Apr-2024

शादी डॉट कॉम प्रतियोगिता हेतु

कुछ कर गुज़रने के ज़ज्बे का जब चढ़ता है खुमार, दरियाई नाले सा मनुज फिर करता है व्यवहार।

ऐसा ही खुमार शार्क टैंक इंडिया के जज तथा sagai.com के मालिक अनुपम मित्तल को चढ़ा। जब उनकी मांँ उन्हें शादी के लिए दबाव डाल रही थ और उन्हें कोई भी लड़की पसंद नहीं आ रही थी। अतः वे शादी करने को तैयार नहीं थे किंतु अपनी मांँ के बढ़ते दबाव को देखते हुए,उसी समय उन्होंने वेबसाइट का निर्माण किया। जब वो स्वयं के लिए लड़की ढूंँढ रहे थे, लेकिन उन्हें उनके मन की लड़की नहीं मिल रही थी। उसी समय उनके मानस पटल में इस वेबसाइट को बनाने का विचार आया और 1997 में sagai.com के नाम से वेबसाइट का निर्माण किये। प्रारंभ में यह वेबसाइट एनआरआई लोगों के बीच में काफ़ी चर्चा में रही ,किंतु भारतीय लोगों द्वारा यह अपेक्षित रही समय के साथ-साथ भारतीय भी इसके महत्व को समझे। और देखते ही देखते यह वेबसाइट कब आकाश की बुलंदियों को छूने लगी पता ही नहीं चला।

यही sagai.com आगे चलकर shaadi.com में परिवर्तित हो गई और आज देश की नंबर वन मेट्रीमोनियल वेबसाइट के रूप में जानी जा रही है। तथा अनुपम मित्तल को करोड़ों के मालिक के रूप में खड़ा की हुई है।

पहले लोग लड़की की शादी के लिए कई- कई साल लड़का खोजने थे लेकिन आज के भागम- भाग की ज़िंदगी में किसी के पास भी दर-दर भटककर लड़का खोजने का समय नहीं है। ऐसे में जैसे ही लड़की या लड़के के पिता अपनी लड़की या लड़के के लिए वर या वधू की तलाश के बारे में सोचता है उसके जेहन में तुरंत shaadi.com वेबसाइट आ जाता है। और वह अपने बेटा तथा बेटी का प्रोफाइल shaadi.com पर बना देता है और कुछ ही समय नाम मात्र का समय और पैसा ख़र्च करके मनचाहा वर वधू shaadi.com से मिल जाता है।

आज उनके इस नेक कार्य की वज़ह से एक तरफ़ जहांँ लाखों लोग अपने मनपसंद जीवनसाथी का चयन कर अपनी ज़िंदगी को खु़शहाल बना रहे हैं।

shaadi.com कुछ समय पहले तक भारत में अपेक्षित था जबकि आज यह सिर्फ़ भारत में नहीं वरन् भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा, यूएई आदि अनेकानेक देशों में विस्तार को पा रहा है। shaadi.com पर 3 मिलियन से अधिक मैच मेंकिंग कहानियाँ रजिस्टर हैं।

यह वेबसाइट 1997 में स्थापित हुई और आज इसका मुख्य बाजार भारत , पाकिस्तान और बांग्लादेश है, लेकिन कंपनी कनाडा , संयुक्त अरब अमीरात , यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड में कार्यालयों के साथ विश्व स्तर पर काम कर रही है

Shaadi.com एक ऐसी वेबसाइट है जहांँ पर हमारी प्रोफ़ाइल हर समय सुरक्षित और निजी रहती है , जो आपको इस बात पर पूरा नियंत्रण देती है कि आपके नाम और फ़ोटो से लेकर अन्य व्यक्तिगत विवरण तक कौन देख सकता है।

अनुपम मित्तल के नेतृत्व में, Shaadi.com ने भारत से बाहर अपनी पहुंच का विस्तार किया, और जीवन साथी की तलाश करने वाले भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए एक वैश्विक मंच बन गया। प्लेटफ़ॉर्म की सफलता का श्रेय इसके उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफ़ेस, नवीन सुविधाओं और उपयोगकर्ता की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को देना चाहिए।

साधना शाही, वाराणसी

   4
2 Comments

Babita patel

28-Apr-2024 11:04 AM

Amazing

Reply

Mohammed urooj khan

24-Apr-2024 11:22 PM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply