28 अप्रैल कार्यस्थल एवं सुरक्षा दिवस, लेख30-Apr-2024
28 अप्रैल/ कार्य स्थल एवं सुरक्षा दिवस
28 अप्रैल का दिवस विश्व के इतिहास में वह महत्वपूर्ण दिवस है जिसे कार्यस्थल एवं सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है दुनियाभर के लाखों लोगों का ध्यान कार्य के दौरान होने वाले हादसों एवं बीमारियों की तरफ आकर्षित करना है। जिससे लोग सतर्क होकर कार्य करें और दफ़्तर तथा कार्यालय में होने वाले हादसे कम से कम हों। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है ,कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को एकत्रित कर उसको उचित उपभोग हेतु कार्य क्षमता में उत्तरोत्तर सुधार एवं वृद्धि पर फोकस करना , जिससे प्रतिवर्ष कार्यस्थल पर होने वाले 6300 से भी अधिक दुर्घटनाओं एवं मृत्यु पर रोक लगाकर विश्व सकल घरेलू उत्पाद मंच पर होने वाले 4-5% के अतिरिक्त बोझ से निजात मिल सके।
साधना शाही, वाराणसी
Mohammed urooj khan
03-May-2024 01:19 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Babita patel
01-May-2024 07:24 AM
Amazing
Reply
Gunjan Kamal
01-May-2024 12:27 AM
👏🏻👌🏻
Reply