सुकून
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
चाहे कैसा भी दिन गुज़रा हो वो मेरा
लेकिन रात हमेशा तभी आबाद होती है ,
हम चाहते है हमेशा बस यही उनके लिए
मुकम्मल इश्क़ को समझे वो भी, बस यही दिल आवाज़ होती है,
वो साथ रहते है जब तक हमारे
सिर्फ तब तक ही हमारी ज़िन्दगी गुलज़ार होती है ,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं जब वो हमारी तरफ
तब वो ही पल हमारे लिए पूरी कायनात होती है। ,
Dr. Vashisth
31-Mar-2021 10:01 AM
Good
Reply
.......
28-Mar-2021 10:35 AM
बहुत ही उम्दा
Reply