चेहरा
मुश्किल बस इतनी है कि, हमें जताना नही आता
इल्ज़ाम ये लगा है कि हमें निभाना नही आता
मिल्कियत मेरी भी बन जाती औरों की तरह
यूँ लूटकर अपनों को हमें कमाना नही आता
वक़्त अभी बाकी है, कुछ कर गुजरना तुम
गुजर गया फिर लौट के वो ज़माना नही आता
अश्क बह गये किसी की मजबूरियां देख कर
जज्बात के दरिया को हमें छुपाना नही आता
दोस्तों जैसा दिखता हूँ सच में वैसा ही हूँ दिल से
यूँ चेहरे पर चेहरा, मुझे लगाना नही आता !!
Varsha_Upadhyay
04-May-2024 01:57 PM
Nice
Reply