नग़मा
🌹🌹🌹नग़मा 🌹🌹🌹
किस क़दर ख़ूबसूरत हो तुम।
जाने जां रश्के जन्नत हो तुम।
तुम से दिल मेरा भरता नहीं।
बिन तुम्हारे ये लगता नहीं।
क्यों न देखूं तुम्हें हर घड़ी।
मेरी आंखों की राह़त हो तुम।
किस क़दर ख़ूबसूरत हो तुम।
मेरा कहना कहां यह सुने।
दिल तुम्हारे ही सपने बुने।
बिन तुम्हारे न जी पाऊंगा।
ज़िन्दगी की ज़रूरत हो तुम।
किस क़दर ख़ूबसूरत हो तुम।
चांद तकता है शब भर तुम्हें।
ख़ौफ़ लगता है उससे हमें।
छल न जाए तुम्हें यह कहीं।
भोली भाली सी मूरत हो तुम।
किस क़दर ख़ूबसूरत हो तुम।
किस क़दर ख़ूबसूरत हो तुम।
जाने जां रश्के जन्नत हो तुम।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ उ0प्र0।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Gunjan Kamal
03-Jun-2024 04:38 PM
👏🏻👌🏻
Reply
Varsha_Upadhyay
14-May-2024 12:32 AM
Nice
Reply
kashish
13-May-2024 01:52 PM
V nice
Reply