लोग
गज़ल...
-----------------
मतलब को सभी लोग नमस्कार करेंगे,
मतलब जो नहीं आपसे तो खार करेंगे,
बैठेंगे तेरे पास तेरा हाल सुनेंगे
दुश्मन को यही लोग खबरदार करेंगे,
रहते है तेरे साथ बड़े प्यार अदब से,
मौका जो मिला लोग यही वार करेंगे,
वैसे तो सभी लोग वफादार बड़े है,
मुसीबत मे मगर साफ ये इंकार करेंगे,,
हारे तो भला यार गले कौन लगेगा,
जीते तो यहां गैर भी सत्कार करेंगे,
चलता है भला आदमी उल्फत की डगर पे,
बातें तो सभी लोग ही दमदार करेंगे,,
प्रेमल नूराना.....✍🏻
---------------------------
From : Ratia, Fatehabad, Haryana,
ऋषभ दिव्येन्द्र
26-Oct-2021 02:00 PM
बहुत ही बेहतरीन रचना 👌👌
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
26-Oct-2021 10:51 AM
Bahut khoob
Reply
Sangeeta
26-Oct-2021 08:47 AM
बिल्कुल सही लिखा आपने अधिकतर लोग होते ही ऐसे हैं बहुत ही सुंदर रचना 🌹
Reply
प्रेमल नूराना
26-Oct-2021 10:04 AM
Thanku ji
Reply