Add To collaction

लेखनी कहानी -19-May-2024

शी हीर्षक – हौसलों की उड़ान

****************-

आज हम सभी जानते हैं इस आधुनिक समाज में आजकल कोई रिश्ते नाते संबंध एक विश्वसनीय नहीं है क्योंकि आजकल सभी को पैसे की जरूरत है और धन और पैसा लालच का समुंदर है आजकल हम सोशल मीडिया पर दोस्ती रिश्ते नाते ज्यादातर शेयर करते रहते हैं और एक दूसरे के विश्वास को समझने से पहले ही विश्वास कर लेते हैं। सोशल मीडिया आज का ब्लैकमेलिंग और एक दूसरे की वीडियो बनाकर उसे शोषण करना है परंतु हम सभी को हौसलों की उड़ान से ब्लैकमेलिंग और ऐसे लोगों से बचना चाहिए गलतियां सबसे होती है और गलतियों में एक उम्र के साथ कोई लेना देना नहीं होता है हमारी सोच और हमारे हालातों से जीवन में शारीरिक संरचना के साथ नारी और पुरुष की आकर्षकण हमेशा से रहते हैं अगर ना रहे तभी संसार की सृष्टि और संसार ही खत्म हो जाएगा।

ऐसे ही सोशल साइट पर आजकल लोग एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे का व्हाट्सएप नंबर शेयर करते हैं और फिर कुछ अंतरंग वीडियो बनाकर एक दूसरे के विश्वास को धन के लालच के साथ जोड़ते हैं वह नारी हो या पुरुष हो किसी के विश्वास के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉल को पैसे की लालच में नग्नता और नग्न प्रदर्शन करके जीवन में पैसा कमाना और न देने पर वायरल या शेयर की धमकी देना हमें समझना होगा। और अब हौसलों की उड़ान का सहयोग ही आपके पास रह जाता हैं। आज हम सभी गलतियां करते हैं उम्र या नासमझी में बस हम सभी को आज के आधुनिक समय में अपने हौसलों की उड़ान से या समझदारी से ऐसे सोशल मीडिया व्हाइटसप वीडियो काँल के द्वारा बनाई वीडियो से बचें। अगर फंस गए हैं तब शर्म और जो नग्नता का सहयोग है वह सभी अपने जानकर जो कि विशवासनीय हो उनके साथ बात कर अपने हौसलों की उड़ान से जीवन को जीवन का अंत न समझे जीवन में शारीरिक सुकून की गलती में हम सभी सोशल मीडिया पर सेक्सटोरशन की दल‌दल  में फंसे होते या फंस जाते हैं।

आप  स्वयं निर्णय करें की सोशल मीडिया पर आपको कोई व्हाइटसप नंबर मांगकर आपको उकसा रहा है और वह भी लड़की या नारी पुरुष और हम बहक जाते हैं तब वह संदेश भेज रही की तेरी वीडियो वायरल करने का काम करते हैं। ऐसा क्यों समाज में दिल्ली शहर में जीबी रोड पर हम सभी जानते हैं। तब आज ऐसी सोशल मीडिया की साईट के ब्लैकमेल करने वाले से सावधान हो अपने हौसलों की उड़ान से ऐसे अनछुए सेक्सुअल रिलेशन के लिए हमें अपनी सोच और समझ के साथ अपने  जीवन में एक स्पष्ट और इस ब्लैकमेल के लोगों से दूर रहना चाहिए।

हां अगर हम जीवन में फंसे तब कानून की राह पर  भी हमें जाना चाहिए। और गलती और गलतियां सबसे हो सकती हैं। आओ हौसलों की उड़ान भरे और जीवन की गलतियों का निवारण करें। परंतु जीवन में हम सभी को गलतियों से सबक तो लेना चाहिए। बस यही की हौसलों की उड़ान में शर्म और गलती हो जाए अंजाने में या शौक में या मानसिकता के हालातों में हो गयी है। सोचे और हौसलों की उड़ान का सहयोग ले।

एक सच सच तो यह है कि हम सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और कुछ लोग सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को इस्तेमाल और ब्लैकमेल करने का धंधा करते है। आधुनिक युग में हौसलों की उड़ान से हम सभी को एकजुट होकर ऐसे धंधे  वाले वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के  जरिए पैसा बनाने के लिए लोगों को तनाव देकर और लोगों के साथ बदनामी का भय व्याप्त कर देते हैं। हम सभी जानते हैं कि जीवन में आज क्षण भर की अंतरंगता का वीडियो जबरदस्ती तरीके से नंबर लेकर बनाया और बहुत से लोग मानसिक उत्तेजना का शिकार बन जाते हैं आओ हौसलों की उड़ान से जीवन की निराशा को दूर करने का प्रयास करते हैं।


नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र

   1
0 Comments