लेखनी कहानी -20-May-2024
शीर्षक – गर्मी की छुट्टियां
हम सभी गर्मी की छुट्टियां बस पढ़ाई और इम्तिहान की तनाव को दूर करने के लिए हम सभी छुट्टियों का लुक देते हैं और गर्मियों की छुट्टियों में हम सभी पहाड़ी क्षेत्र में या ठंडे क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं। और आजकल तो हम सभी किसी न किसी देवी देवता की स्थान की दर्शनीय यात्रा पर जाते हैं परंतु हम सभी आजकल महंगाई और भीड़ भाड़ के कारण अपने मन को समझ कर गर्मियों की छुट्टियां थी अपने ही शहर में बीता देते हैं।
सच तो गर्मी की छुट्टियां होती है हम सभी को आनंद और मौज मस्ती करने के लिए परंतु जीवन में सभी के पास समय और धन की पर्याप्त स्थिति न होने के कारण हम सभी अधिकतर अकेले-अकेले समूह बनाकर छुट्टियां का आनंद लेते हैं जिससे हम सभी अपने उम्र के साथ-साथ अपने हम और साथियों के साथ अकेले ही कहीं ना कहीं जाने का छुटियां बनाने का प्रोग्राम बनाते हैं।
आज आधुनिक समय में हम सभी अपने मनोभावों के मालिक हैं। आज के समाज में हम सभी उम्र के साथ-साथ जल्दी ही जवान और समझदार हो जाते हैं परंतु गर्मी की छुट्टियां मनाने का अंदाज तो स्वतंत्रता के ऊपर निर्भर करता है। और गर्मियों की छुट्टियां मनाने का तो मन हम सभी का होता है और बच्चों के बहाने बड़ों को भी घूमने का अवसर मिलता है क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा बस आज की समय में हम सभी यही सोच कर और गर्मियों की छुट्टियां मनाने नाने निकल जाते हैं। और गर्मियों की छुट्टियां मनचाही मस्ती करते हैं। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों का हर उम्र के साथ-साथ अपना मन होता हैं। आओ आओ हम सही मिलकर गर्मियों की छुट्टियां मनाते हैं और अपने मां-बाप के साथ दोस्त सहेलियों के साथ मौज मस्ती करते हैं आओ गर्मियों की छुट्टियां मानते है। *********************- नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
hema mohril
22-May-2024 01:20 PM
V nice
Reply