गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के 13 विद्यार्थियों का हु
*गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के 13 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट-कुलपति*
21मई, 2024 (लेखनी के लिए वरिष्ट पत्रकार पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई द्वारा) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से दिल्ली आधारित 'कनोडिया टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड' के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि बीटेक प्रिंटिंग व बीटेक पैकेजिंग हमारे विश्वविद्यालय में उपलब्ध विशेष पाठ्यक्रम हैं और इन पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को शीर्ष कॉपोर्रेट्स में अत्यंत उत्कृष्ट प्लेसमेंट मिलते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व डीन इंजीनियरिंग संकाय प्रो. संदीप आर्य ने भी चयनित विद्यार्थियों, उनके संकाय सदस्यों व अभिभावकों को बधाई दी।
प्री-प्लेसमेंट टॉक में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निदेशक ध्रुव कनोडिया ने कहा कि 1995 में स्थापित, कनोडिया टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड एशिया की सबसे बड़ी और सबसे एकीकृत लचीली पैकेजिंग विनिर्माण कंपनियों में से एक है। यह एक आईएसओ प्रमाणित कंपनी है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है। यह कंपनी दुनिया भर में और विविध एफएमसीजी और औद्योगिक क्षेत्रों जैसे रेडी-टू-ईट स्नैक्स, चाय-कॉफी, नमक व मसाले, बिस्कुट व कन्फेक्शनरी, नूडल्स, आइसक्रीम, ब्रेड, इंजन ऑयल व लुब्रिकेंटस, शैम्पू व डिटर्जेंट, फार्मास्यूटिकल्स, रसायन व उर्वरक, पालतू पशुओं के भोजन आदि में ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने इस प्लेसमेंट ड्राइव के संचालन के लिए कनोडिया टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड के निदेशक ध्रुव कनोडिया, निदेशक गिरिशा कनोडिया व एचआर प्रबंधक सुरेश कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार व ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डॉ. बिजेन्द्र कौशिक का विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस ड्राइव में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के लगभग 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्री-प्लेसमेंट वार्ता के बाद लिखित परीक्षा व तकनीकी साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी 2024 पासिंग आउट बैच के बीटेक प्रिंटिंग से गगन, हिमांशी, मनीष कुमार, निकिता, साहिल श्योराण, सोनू, गौरव, निखिल, शिवम शर्मा व बीटेक पैकेजिंग के सुमित गुप्ता, कमल दीप सिंह, तुषार कुमार व एमटेक प्रिंटिंग के आकाश सोनी हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक प्रिंटिंग की हिमांशी ने किया।
©
*कवि पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई*
राष्ट्रीय सचिव, जेएसए, बीकान
राष्ट्रीय प्रैस प्रभारी, अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा, अबोहर जिला-फाजिल्का (पंजाब)
वरिष्ठ लेखक, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार,
पूर्व सरपंच-सीसवाल, हॉउस नं. 313,
सेक्टर 14 (श्री ओ३म विष्णु निवास) हिसार
(हरियाणा)-125001 भारत
फोन नंबर-9518139200,
व्हाट्सएप-9467694029
hema mohril
22-May-2024 01:18 PM
V nice
Reply