बाल गीत
बाल- गीत ;
--------------------------------------------
आज दिनांक २६.५.२४ को
अम्मा देख तो नील गगन में खूब सितारे चमक रहे,
मोती से झिलमिल करते हैं दूर सितारे दमक को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति
बाल- गीत ;
--------------------------------------------
अम्मा देख तो नील गगन में खूब सितारे चमक रहे,
मोती से झिलमिल करते हैं दूर सितारे दमक रहे
शीत ऋतु की मधुर चांदनी भरी यह शीतल रातें हैं,
चन्दा अपनी शीतल किरणों से सारा जग रोशन करते हैं।
अम्मा मैं भी वायुयान से चन्दा नियरे जाऊंगा,
गर्म एक कम्बल ले जा कर जाड़े से उसे बचाऊंगा।
हम तो रजाई मे छिप कर भी सर्दी अनुभव करते हैं,
चन्दा मामा फ़िर बिन कुछ ओढ़े गगन में यात्रा करते हैं ।
कैंसी होगी मम्मी उसकी इस जाड़े मे कम्बल नहीं दिया,
कितनी निष्ठुर ,निर्दय होगी बेटे का नहीं कुछ ख़्याल किया
कुछ दिन जा कर वहीं रहूंगा चन्दा को दोस्त बना लूंगा,
समझा कर उसकी मम्मी को उनको अपनत्व सिखा दूंगा।
मन वहीं लग जायेगा और मैं न वहां से आऊंगा,
चन्दा के गगन यात्रा मे मैं भी साथ निभाऊंगा।
सुविधा होगी मोबाइल की तो मैं वीडियो बात करूं,
सबको हाल बता कर मैं फ़ोटो भी नित्य भेज सकूं।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
शीत ऋतु की मधुर चांदनी भरी यह शीतल रातें हैं,
चन्दा अपनी शीतल किरणों से सारा जग रोशन करते हैं।
अम्मा मैं भी वायुयान से चन्दा नियरे जाऊंगा,
गर्म एक कम्बल ले जा कर जाड़े से उसे बचाऊंगा।
हम तो रजाई मे छिप कर भी सर्दी अनुभव करते हैं,
चन्दा मामा फ़िर बिन कुछ ओढ़े गगन में यात्रा करते हैं ।
कैंसी होगी मम्मी उसकी इस जाड़े मे कम्बल नहीं दिया,
कितनी निष्ठुर ,निर्दय होगी बेटे का नहीं कुछ ख़्याल किया
कुछ दिन जा कर वहीं रहूंगा चन्दा को दोस्त बना लूंगा,
समझा कर उसकी मम्मी को उनको अपनत्व सिखा दूंगा।
मन वहीं लग जायेगा और मैं न वहां से आऊंगा,
चन्दा के गगन यात्रा मे मैं भी साथ निभाऊंगा।
सुविधा होगी मोबाइल की तो मैं वीडियो बात करूं,
सबको हाल बता कर मैं फ़ोटो भी नित्य भेज सकूं।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
Gunjan Kamal
03-Jun-2024 01:59 PM
👏🏻👌🏻
Reply