Nazneen Khan

Add To collaction

मौल किस्सा (आयत Vs अनजान लड़का)

आयत और उसकी मां फुटवियर शॉप से  शॉपिंग करके बाहर आते हैं और दूसरे सामन लेने के लिए  दूसरी शॉप पर जाते हैं । फिर आयत   एक क्लॉथ शॉप पर जाती हैं । जहां पर आयत अपनी मां के लिए कई  कपड़े खरीदती है । तभी आयत की नजर एक टी- शर्ट पर जाती है   वो शर्ट को लेने काउंटर के पास जाती है , टी-शर्ट को उठाती है और सेल्स ब्वॉय से उसका प्राइस  पूछती है। तभी वहां पर वही लड़का आ जाता  है, जो कि आयत से फुटवियर  शॉप पर टकराया था । वह आते ही सेल्स बॉय से कहता हैं

लड़का- " क्या आपने मेरी शर्ट पैक कर दि है? "

सेल्स ब्वाय - " Actually sir,  उस शर्ट का साइंस अवेलेबल नहीं है मैं आपको पहले ही यह बताना चाहता था पर आप मेरे बताने से पहले ही यहां से चले गए थे।"

लड़का (गुस्से से)  -" what do you mean की size नहीं है । हां! इतना बड़ा शोरूम क्या देखने के लिए  हैं । तुम मुझे वो  शर्ट कहीं से भी मंगा कर दो मुझे बस वही शर्ट ही चाहिए ।"

सेल्स बॉय - " सॉरी सर ! अगर पॉसिबल होता तो मैं जरूर मंगा लेता देता। आपको कोई दूसरी शॉर्ट पसंद कर लीजिए।"

लड़का आयत के हाथ से टी-शर्ट लेकर सेलस बाय को दे देता है , और कहता है -" मुझे ये टी-शट् पसंद है । इसे पैक कर दो ।"

आयत - " Excuse me! ,ये शर्ट मैंने पहले ही पसंद कर चुकी हूं ,आप कोई दूसरी देख लो।"

यह कहकर आयत उस लड़के के हाथ से शर्ट वापस ले लेती है।

लड़का- " तो क्या हुआ पसंद ही तो की थी ना खरीदी तो नहीं थी ,पर मैं इसे खरीद रहा हूं , वैसे भी एक कपड़े को तो कई लोग पसंद कर सकते हैं पर सब खरीद ये जरूरी तो नहीं ।

इतना कहकर वह लड़का सेल्स बॉय से कहता है -"तुम इस शर्ट को पैक कर दो ।"

जिसपर आयत बोली  - " 1 मिनट भैया"

तुमसे ये किसने कह दिया कि मैं ये टी-शर्ट नहीं खरीदें रही , मैंने इसे पसंद करने के साथ-साथ खरीदा भी है। "

लड़का -" it's Ok! पर मैं अब इसे खरीद चुका हूं तुम कुछ और देख रहा हूं।"

आयत -" यार ! तुम न अजीम पागल इंसान हो जब मैं इस शर्ट को खरीद चुकी हूं तो तुम इसे कैसे खरीद सकते हो । "

लड़का- " Excuse me ! ये आप पागल किसको बोल रही है ।"

आयत (फेक स्माइल के साथ)- " जी आपको।"

लड़का(गुस्से से)  - "How dare you....तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे पागल बोलने की ।"

आयत- " Shut up! You........ "

इतने में आयत की मां वहां पर आ जाती है और आयत का हाथ पकड़कर कहती हैं।

"गलत बात है बेटा जाने दो ये उन्हे ही ले लेने दो।  हम कुछ और पसंद कर लेंगे ये टी - शर्ट तुम उसे दे दो ।"

आयत- " पर मां पहले मैंने उस शर्ट को पसंद किया था। और खरीद भी रही थी कि ये ना जाने अचानक से कहां से आ गए ।"

मां - " कोई बात नहीं । आयत चलो अब घर चलते हैं, मैं काफी थक गई हूं , और आराम करना चाहती हुं। "

दोनों  वहां से चली जाती है थोड़ी देर मे ही  मां और आयत घर पहुंचते  हैं। आयत मां को पानी लाकर देती हैं। और करती है.....

तो क्या लगता है आपको आयत की मां ने उससे क्या कहा होगा।

जानने के लिए please read a next chapter & do liKe and comment for the appropriation..

   11
6 Comments

Babita patel

03-Jul-2024 08:39 AM

👍👍👍

Reply

Varsha_Upadhyay

12-Jun-2024 04:56 PM

Nice one

Reply

Nazneen Khan

12-Jun-2024 05:40 AM

thank you

Reply