Nazneen Khan

Add To collaction

आयत और सलमान की मुलाकात

दोनों  वहां से चली जाती है थोड़ी देर मे ही  मां और आयत घर पहुंचते  हैं। आयत मां को पानी लाकर देती हैं। और करती है।

आयत-" मां अब तुम पानी पीकर थोड़ी देर आराम करो मैं थोड़ी देर में तुम्हारे लिए कुछ खाने के लिए लेकर आती हूं ।"

मां -" ठीक है बेटा। "

थोड़ी देर बाद आयत सूप बनाकर मां के पास लेकर जाती है और उन्हें सूप पिलाती है । और कहती है.....

आयत -" मां ये लो दवाई खा लो ।"

मां- " दो बेटा ।"

आयत- " अब  आप सो जाओ। अगर किसी चीज की जरूरत होगी तो मुझे एक बार आवाज लगा देना। "

इतना कहकर आयत वहां से चली जाती है।

देखते - देखते 3 महीने गुजर जाते हो  , उसकी मां की तबीयत और भी खराब होने लगी थी ।

आयत बहुत परेशान रहती थी क्योंकि मां के इलाज में बहुत पैसे खर्च हो रहा था  और धीरे - धीरे आयत की सारी शेविंग खत्म हो रही थी और अब तक आयत की जॉब भी नहीं लगी थी  ।

आयत अपनी जॉब को लेकर बहुत फिक्र मंद रहती थी  ,रोज कोशिश करती थी की उसकी एक अच्छी जगह जॉब लग जाए ।

फिर एक दिन आयत की जॉब एक स्कूल मैं काउंसलर की पोस्ट पर लग जाती है  , उस दिन आयत बहुत खुश थी , जिसके  बाद वह स्कूल ज्वाइन कर लेती है।

एक दिन मां की तबीयत फिर से खराब हो जाती है और आयत को लगता है कि स्कूल ज्वाइन करने की वजह से वो अपनी मां को ज्यादा टाइम नहीं दे पा रही है और ना ही उनका सही से ख्याल रख पा रही है।

यह सोच कर वह जॉब छोड़ देती है और अपनी मां का ख्याल रखने लगती है , वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी मां के साथ गुजराने लगी।

कुछ वक़्त बाद आयत की मां की मृत्यु हो जाती है और आयत बिल्कुल अकेली हो जाती है।

मां की मृत्यु के बाद आयत बिल्कुल टूट सी गई थी और वो जिंदगी को ऐसे जीने लगी थी कि मानो उसे जीने कि कोई चह ही न हो।

धीरे - धीरे वक्त गुजरता जाता है और आयत खुद को संभाल लेती हैं और  जिंदगी फिर से जीने लगती है ।

आयत ने अब स्कूल भी वापस से ज्वाइन कर लिया और अब वो novels भी लिखने लगी थी , पर अब तक उसकी एक भी novel पब्लिश्ड नहीं हुई थी , आयत को किताबे पड़ना बहुत पसन्द था  ,वह रोज एक नई किताब स्कूल से लौटते वक्त  घर लेकर आती थी ।

आयत अपनी जिंदगी बस अब इसी तरह से गुजार रही थी  ,उसकी बस अब यही छोटी से दुनिया थी  , ना वो  किसी से मिलने जाती थी और ना ही कोई उससे मिलने आता था ।

देखते - देखते 2 साल गुजर जाते है।

फिर एक दिन जब वह  स्कूल गई हुई होती है , तो उससे मिलने एक लड़का आता है , जिसका नाम सलमान रहता है ।

वह आयत के घर पर मजूद ना होने पर वह वहीं रुक कर उसका इंतजार करने लगता है ।

तो फ्रेंडस आपको क्या लगता है  ? ,ये सलमान कौन हो सकता है?

जानने के लिए please read a next chapter

   10
2 Comments

Babita patel

03-Jul-2024 08:40 AM

👍👍

Reply

Varsha_Upadhyay

12-Jun-2024 04:57 PM

Nice part

Reply