Add To collaction

जिप्टो स्टोरी

जिप्टो स्टोरी

मोहित,,,अपनी साइकिल के पीछे,स्टैंड पर न्यूज़पेपर का बंडल रखकर, घर-घर पेपर बांट रहा था,,,सुबह 7:00 बजे का वक्त था,,,इसलिए रोड पर हलचल कम थी ओर कुछ ही लोग, इधर-उधर टहल रहे थे और कुछ गाड़ियां भी इधर-उधर आ जा रही थी,,,तभी मोहित ने अपने साइकिल की घंटी बजाते हुए,,,एक घर के आंगन में न्यूजपेपर फेंका

Sfx - साईकिल की घंटी ओर न्यूज़ पेपर के गिरने की आवाज

और इसी तरह वह घर-घर जाकर, ,न्यूज़ पेपर फेंकता रहा फिर वह अगले घर पहुंचा,,,वहां पर एक आदमी तैयार होकर, सूट बूट में अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार खड़ा था,,,मोहित ने उसे न्यूजपेपर देते हुए,,गुड मॉर्निंग कहा,,तब उस आदमी ने चीड़ते हुए कहा

आदमी - तुम्हें कई बार समझाया है,,,न्यूज़ पेपर जल्दी लाया करो,,,क्योंकि 8:00 बजे तो मेरा ड्यूटी जाने का टाइम है,,अब ड्यूटी जाऊं या यह न्यूज़ पेपर पढ़ूं,,अगर सुबह 7:00 बजे न्यूज़ पेपर, मेरे घर डाल सकते हो तो ही आना,,,नहीं तो यह न्यूज़ पेपर बंद कर दो,,,मैं किसी और से ये बंधी लगवा लूंगा"!

मोहित को उस आदमी की बात बुरी तो लगती है पर कहीं ना कहीं मोहित इस बात को भी समझता है कि इसमें उसकी भी गलती है, वह अपने ग्राहक को समय पर सर्विस नहीं दे पा रहा था, इसीलिए मोहित ने उस आदमी से माफी मांगते हुए,प्यार से कहा

मोहित - सर,,,देरी के लिए माफी चाहता हूं,,,कल से 7:00 बजे,,आपके घर न्यूज़ पेपर डाल दूंगा और कल से आपको शिकायत करने का मौका नहीं दूंगा"!

मोहित की बात सुनकर, उस आदमी का सख्त रवैया शांत हुआ और वह धीरे से बोला

आदमी - ठीक है,, कल तक ओर देख लेते हैं,, मैं,,,तुम्हें एक मौका और देता हूं"!

फिर मोहित साइकिल चला कर थोड़ी आगे आता है और अपनी साइकिल टेक कर,,पेपर गिनता है

Sfx - न्यूज़ पेपर के पन्नों की आवाज

मोहित ने न्यूज़ पेपर गिन कर,अपने हाथो से अपना, सर ठोका और परेशान होते हुए,अपने मन में कहा

मोहित - अरे,,,अभी तो 300 न्यूज़ पेपर और बाकी है और मुझे, 9:00 तक यह सारे पेपर बांटने हैं,,,1 घंटे में इन्हें घर-घर कैसे सप्लाई करूंगा,,,. कुछ समझ नहीं आ रहा,1 घंटे में इतने सारे न्यूज़ पेपर, कैसे डिलीवर करूंगा,,अब मेरी मदद,मेरा दोस्त,अरुण ही कर सकता है,,उसे फोन लगा कर बुलाता हूं"!

मोहित ने अपनी जेब से फोन निकाल कर, उसके दोस्त अरुण को फोन मिलाया एसएफएक्स - फोन के रिंगटोन की आवाज

अरुण ने फोन उठाकर पूछा

अरुण - अरे,,,आज सुबह-सुबह, मेरी याद कैसे आ गई, जरूर कोई अर्जेंट काम होगा,,, बेटा तू,,,,बिना मतलब के फोन नहीं लगाता है"?

तब मोहित शरमाते हुए बोला

दोस्त की याद मुसीबत में ही तो आती है, ,,रोजाना, 200 न्यूज़ पेपर डिलीवर करता था, ग्राहकी ज्यादा हो गई तो मैंने, 500 कस्टमर की डिलीवरी ले ली पर अभी तक केवल, 200 न्यूज़ पेपर ही सप्लाई कर पाया हूं, अब सिर्फ एक घंटा और बचा है, अगर इस एक घंटे में डिलीवरी नहीं दे पाया तो मेरे ग्राहक भड़क जाएंगे,,,थोड़ी हेल्प कर दे,,,यार,,,मैं,,,न्यू अपार्टमेंट में खड़ा हूं"!

अरुण अरूण ने हंसते हुए कहा

अरुण - हाहाहाहा,,,,तुझे बिजनेस प्लान,,,बनाना आता है और बिजनेस बढाना भी आता है पर मैनेजमेंट की तुझ में थोड़ी सी भी समझ नहीं है,,,, अगर तुझ में मैनेजमेंट की समझ होती तो तू,,,,यह गलती कभी नहीं करता"!

अरुण की बात काटते हुए, मोहित गुस्से से बोला

ज्ञान बाद में बांट देना, यार, टाइम की पहले ही बहुत कमी है,,, तू फटाफट आजा"!

अरुण थोड़े सख्त शब्दों में बोला

अरुण - साले,,,,तुझे, मैनेजमेंट का ज्ञान तो देना ही पड़ेगा, नहीं तो तू बार-बार, ,,ऐसी ही गलतियां करता रहेगा,,,,ठीक है,,,मैं अभी आता हूं"!

थोड़ी ही देर में अरुण,मोहित के पास अपनी बाइक से आता है

एसएफएस - बाइक के साउंड की आवाज

अरुण ने मोहित के पास आकर, अपनी बाइक रोकी,तब मोहित ने अरुण को न्यूज़ पेपर का बंडल देते हुए कहा

150 न्यूजपेपर इस अपार्टमेंट में बांटना है और न्य 150 न्यूज़ पेपर इस सामने वाले अपार्टमेंट में बांटना है, एक तरफ तू चला जा और दूसरी तरफ में चला जाता हूं"!

फिर दोनों अपने न्यूज़ पेपर लेकर, एक-एक अपार्टमेंट में चले जाते हैं,10 मंजिला अपार्टमेंट में मोहित घर-घर जाकर,न्यूज़ पेपर फेंक रहा था,और अभी भी उसके हाथ में बहुत सारे न्यूज़ पेपर रखे थे,,तभी उसके पास में अरुण आता है,,,मोहित अरुण को देखकर,,आश्चर्य में पड़ जाता है और पूछता है

मोहित - न्यूजपेपर कहां है"?

अरुण बोला

अरुण - . वह सभी न्यूज़ पेपर तो मैंने, ,,बांट दिए"!

मोहित ने हैरानी से पुछा

मोहित -क्या,,,इतनी जल्दी कैसे,,,बांट दिए"?

तब अरुण पॉजिटिविटी से बोला

अरुण - बेटा,,,अगर तेरे पास बिजनेस प्लान है तो मेरे पास, मैनेजमेंट की समझ है,,, अगर सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनना है तो मैनेजमेंट तो सीखना ही पड़ेगा"!

मोहित ने एक्साइटेड होकर पूछा अच्छा,,,तो अब तेरे,,,मैनेजमेंट की समझ एक्सप्लेन करके दिखा"!

अरुण ने मोहित के हाथों से न्यूज़ पेपर, अपने हाथों में लिए और एक न्यूज़ पेपर को हाथ में उठाकर,,जोर से चिल्लाते हुए बोला

अरुण - आज की ताजा खबर,,इसराइल ने इराक पर मिसाइल से हमला किया,,,आज की ताजा खबर,,,50 साल के बुड्ढे ने 20 साल की लड़की से शादी की,,,आज की ताजा खबर"!

तभी वहां कई लोग आ जाते हैं और अपने-अपने अखबार लेकर, जाने लगते हैं

एसएफऐक्स - लोगों के आने जाने की हलचल

और इस तरह मोहित के सारे न्यूज़ पेपर भी डिलीवर हो जाते हैं,,,फिर अरुण,मोहित से कहता है

अरुण - इसे कहते है,,,,मैनेजमेंट,,,,कस्टमर को अमेजिंग फील कराकर,,,कोई चीज डिलीवर करना"!

मोहित एक्साइटेड होकर बोला

ओह,,,वाह,,,,यार,,,,मान गया,,,तेरे मैनेजमेंट को पर यह तूने सीखा कहां से  "?

अरुण ने कहा

अरूण-  जिप्टो से"!

मोहित ने पूछा

मोहित - यह जिप्टो क्या है"?

तब अरुण ने आश्चर्य से कहा

अरे,,,क्या यार,,,मोहित,,,तुझे जिप्टो के बारे में भी नहीं पता,,,,आजकल हर तरफ,,,,जिप्टो की ही बात हो रही है,,,जिप्टो,,,हम जैसे,,,,दो दोस्तों की ही कहानी है,,, जिसमें गहरी दोस्ती के साथ,,,,गहरा विश्वास और तालमेल भी है,,,इस कहानी में सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने की फ्री एजुकेशन है और और मैनेजमेंट की हर वह बारीकी,,,जिसकी मेरे ख्याल से तुझे,,,बहुत जरूरत है,,,आज,,,लंच टाइम,,,कॉलेज  में मिलना तुझे जिप्टो की पूरी कहानी सुनाऊंगा"!

अरुण की बात सुनकर मोहित मोटिवेट हुआ और उसने एक्साइटेड होकर कहा यार जुक्तो का नाम सुनते ही मेरे शरीर के अंदर पॉजिटिविटी जाग रही है अब मैं जूते की कहानी सुनने के लिए बेकरार हूं ठीक है कॉलेज में मिलते हैं और मेरी हेल्प करने के लिए थैंक यू

दोनों साथ चलने लगे

Sfx - जुतो के चलने की आवाज

मोहित बेसब्री से कैंटीन में बैठा,,,अरुण का इंतजार कर रहा था,,,कैंटीन में ज्यादा हलचल नहीं है,,,कुछ ही लोग इधर-उधर बैठे हैं,,,मोहित की नजर कैंटीन के दरवाजे पर टकटकी लगाए देख रही है पर अभी तक अरुण नहीं आया है,,,,मोहित बेसब्री से इंतजार करता हुआ,,,टेबल पर अपनी उंगलियां ठोक रहा है

ऐसेएफएक्स - लकड़ी की टेबल पर उंगलियां ठोकने की आवाज

तभी मोहित को अरुण आता दिखाई दिया और मोहित ने खड़े होकर,,,आवाज लगाई

"अरुण,,,मैं यहां हूं"!

अरुण मोहित के सामने आकर टेबल पर बैठा और उसने कहा

"हाय मोहित,,,हाउ आर यू"!

मोहित फटाक से बोला

ये हाय,,,हेलो,,,बाद में करना,,,जिप्टो की कहानी जानने के लिए,,,मेरी जान निकली जा रही है,,,पता है,,,आधे घंटे से तेरा इंतजार कर रहा हूं,,,चल अब ओर इंतजार करा,,,पहले मुझे,,,जिप्टो की कहानी सुना

मोहित की बेसब्री देखकर अरुण ने उसे और सताते हुए कहा

बेटा,,,,,तू,,,,जिप्टो की कहानी सुनने के लिए एसे तड़प रहा है,,,जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है,,,अब ऐसे नहीं सुनाऊंगा,,,पहले कुछ खाने का आर्डर कर,,,फिर तुझे गिफ्टों की कहानी सुनाऊंगा मोहित ने बेसब्री से कहा तुझे,,,जिप्टो की कहानी सुनाउंगा"!

मोहित ने तड़पते हुए कहा

यार तुझे,,,,जो खाना है ,,,,वह खा ले,,,जो पीना है,,,वह पी ले पर मुझे,,,,जिप्टो की कहानी सुनाओ"!

मोहित ने चिल्लाकर कैंटीन वाले को ऑर्डर दिया,,,अंकल जी,,,,दो बेक समोसे और साथ दो फोल्डिंग भी ले आना

फि अपने दोस्त,,,अरुण को तड़पता देखकर, मोहित ने जिप्टो की कहानी शुरू करते हुए कहा

जिप्टो,,,,की कहानी भी,,,,हमारी तरह,,दो दोस्तो की एक कहानी है,,,,यह दोनों भी हमारी तरह बचपन के दोस्त थे, ,,दोनों  सऊदी अरब के स्कूल में साथ पढ़ते थे और साथ,,,पढ़ते पढ़ते ही बड़े हो गए,,,दोनों की सोच एक जैसी थी,,,सिर्फ एक फर्क था,, एक दोस्त को बड़े बिजनेस प्लान बनाना आता था तो दूसरे दोस्त को मैनेजमेंट की गहरी समझ थी,,,,आदित पालीचा और केवल्य वोहरा,,,,,कंप्यूटर की डिग्री हासिल करने के लिए,,अमेरिका के स्टेनफोर्ड, यूनिवर्सिटी में पढ़ने थे पर किसी ने सही कहा है, इंसान भले,,,कितनी भी कोशिश कर ले, उसके साथ वही होना है, जो उसकी किस्मत में लिखा है, यह दोनों,,,अमेरिका के (कैलिफोर्निया ) में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे

तब एक दिन,,पास बेठे,,काफी पी रहे आदित्य से केवल्य ने कहा

"यार,,,आदित,,,,हम कंप्यूटर इंजीनियरिंग आखिर,,,कर क्यों रहे हैं,,,,क्योंकि,,,हम दोनों ज्यादा डिसकस तो बिजनेस प्लान पर करते हैं,,,मुझे लगता है,,हम दोनों को बिजनेस में ज्यादा इंटरेस्ट है"!

आदित्य ने कॉफी का कप टेबल पर रखते हुए कहा

एसएफएक्स - कप टेबल पर रखने की आवाज

मुझे,,,,खुद समझ नहीं आता,,,मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं पर अंदर से फिलिंग्स आती है की बिजनेस करना हमारे करियर के लिए ज्यादा बेटर है

जंहा एक तरफ दोनों के दिल में कंप्यूटर इंजीनियरिंग को लेकर, डाउट थे तो दुसरी तरफ वह दोनों बिजनेस को लेकर, पॉजिटिव भी थे,,,इनके भीतर से इन्हें,,,बिजनेस में सक्सेस खुशबू आ रही थी और किस्मत इनका छप्पर फाड़ कर, इंतजार कर रही थी,,,,, इन दोनों की किस्मत ,,,खजाना साथ लेकर तो आई,,पर साथ में इनके लिए,,,कठिन एग्जाम भी लेकर आई,,,, सन 2019 में कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया

Sfx - दुनिया में हलचल की आवाज

कोरोनावायरस के कारण,,दुनिया के हर इंसान की जिंदगी में परेशानी आई,,,अब यह दोनों भी तो इसी दुनिया में रहते हैं ओर कोरोनावायरस कोई इन दोनों का रिश्तेदार तो तो नहीं था,,,,तो कोरोनावायरस इ्न दोनों को कैसे,,छोड़ देता,,,कोरोनावायरस के कारण,,,दोनों अमेरिका से मुंबई आए और उनके आते ही इंडिया में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई

लॉकडाउन का समय चल रहा है,,,आदित और केवल्य,,,मुंबई के अपने कमरे में बैठे,,टीवी पर न्यूज़ देख रहे हैं

टीवी पर कोरोनावायरस से रिलेटेड,,,ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही है

चीन के बाद अमेरिका भी कोरोनावायरस की चपेट में अमेरिका में कोरोनावायरस से पोजिटिव लोगों का आंकड़ा पांच लाख के पार ओर मरने वाले लोगों की संख्या बिस के बाहर,,, आज इंडिया में भी कोरोनावायरस चिंता करने वाले आंकड़े सामने आए हैं

एसएफएस - लगातार टीवी की आवाज

तभी आदित ने उठकर,,,अचानक टीवी ऑफ की और केवल्य से कहा

यार यह कोरोना वायरस तो बढ़ता ही जा रहा है,,,सबको घर में कैद कर दिया है,,,घर में खाने-पीने का भी सामान नहीं है

केवल्य ने चीड़ते हुए कहा

अरे,,,,हां,,,तो इसमें कौन सी नई बात है,,,यह सब  तो मुझे  भी पता है और तुझे भूख लग रही है तो अलमारी से बिस्किट निकाल कर खा ले और प्लीज यार,,,मुझे ब्रेकिंग न्यूज़ देखने दे"!

आदित्य ने भी अरुण से चीड़ते हुए बोला

बिस्कुट खा खा कर जी भर गया है मेरा,,,कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है"!

अपने दोस्त की यह बात सुनकर,,,केवल्य ने हंसते हुए कहा

हा हा हा हा चटपटा खाने का मन कर रहा है तो बाजार चला जा और एक काम करना, मेरे लिए भी कुछ पैक करा कर ले आना"!

आदित्य ने झिझकते हुए कहा

हां,,,,तो बाहर जाना कौन सी बड़ी बात है,,,मैं अभी जाता हूं और कुछ अच्छा खाने का लेकर आता हूं"!

केवल्य,,,,आदित की झिझक देखकर फिर हंसते हुए बोला

मेरे,,,भोले भाले दोस्त,,,बाहर पुलिस वाले डंडा लेकर,,,इंतजार कर रहे हैं,,,बच्चे,,,,जवान,,,,बुढ्ढे सभी की पिटाई कर रहे हैं और विश्वास नहीं है तो एक बार जाकर देख आ"!

तभी वेटर ने आकर मोहित और अरुण के सामने एक प्लेट रखी,,,जिसमें दो समोसे हैं और दो कोल्डड्रिंक की बोतल रखी

एसएफएक्स - प्लेट और कोल्डड्रिंक की बोतल रखने की आवाज

फिर अरुण समोसा उठाकर खाने लगा तब मोहित ने पूछा

फिर आगे क्या हुआ"?

   2
2 Comments

Babita patel

03-Jul-2024 08:30 AM

👍👍

Reply

Varsha_Upadhyay

12-Jun-2024 04:37 PM

Nice 👍🏻

Reply