Nazneen Khan

Add To collaction

सलमान ने आयत को मुश्किल में डाला

थोड़ी देर मे ही आयत घर वापस आ जाती है , आयत अपने घर में सलमान को देखकर बहुत हैरान रह जाती हैऔर कहती है -" अरे सलमान तुम यहां कैसे? , कॉलेज खतम होने के बाद तो तुम सब  एकदम से गायब ही हो गए ,आज अचानक से यहां कैसे आना हुआ तुम्हारा ?"

सलमान - " सॉरी आयत ! मुझे आंटी के बारे में पता चला पर मैं थोड़ा बिजी था काम में इसलिए मैं तुमसे मिलने नहीं आ पाया ।"

आयत (उदास हो  कर)  - "अरे! इसमें सॉरी की क्या बात है कोई बात नहीं सलमान इट्स ओके ।"

सलमान ( शर्मिंदा होते हुए) - " I am really sorry आयत। "

आयत -" खैर और बताओ कहां हो आजकल शादी वगैरह की या नहीं किस कंपनी में काम कर रहे हो फॉरेन कंपनी ज्वाइन की या अपने पापा का बिजनेस संभाल  रहे हो ।"

सलमान -" फिलहाल तो अभी तो मेरे पास  कोई जॉब नहीं है । क्योंकि मैं जहां जॉब कर रहा था अब मैंने छोड़ दी है ।"

आयत ( हैरान होते हुए) - " जॉब छोड़ दी तुमने पर क्यों ? "

सलमान - " मैंने जिया को घर से भगा कर उससे शादी कर ली है। जिसकी वजह से मुझे वह शहर और जॉब दोनों छोड़कर आना पड़ा। "

आयत - " जिया ! वो कॉलेज वाली ।"

सलमान - " हां ! आयत मैं जिया से बहुत प्यार करता हूं । "

आयत - " हां ये तो मुझे पता है। पर सलमान तुम जिया को लेकर अपने घर क्यों नहीं गए । अगर शादी कर भी ली थी तो  अंकल आंटी  से जाके माफी मांग लेते ।"

सलमान - " मैंने बात की थी घर में पर पापा ने पहले ही मना कर दिया  था। उन्होने  पहले ही कह दिया था की अगर जिया से  शादी करना तो घर वापस  मत आना । उन्हें मेरा और जिया का रिश्ता मंजूर नहीं था । वो मेरी शादी अपने किसी फ्रेंड की बेटी से करवाना चाहते थे ।  अब तुम ही बताओ मैं क्या करता ।"

आयत - " अच्छा तुम परेशान नहीं हो और ये बताओ जिया कहां है ।"

सलमान - " जिया को मैं इस वक्त एक  होटल में छोड़कर आया हूं क्योंकि उसके घर वाले हमें ढूंढ रहे हैं अगर हम उन्हें मिल गए तो वो  हमे मार देंगे। आयत मुझे तुम्हारी मदद चाहिए क्या तुम मेरी मदद करोगी? "

तो क्या लगता है आप लोगो को क्या आयत सलमान की मदद करेगी या नहीं।

जानने के लिए आगे का chapter जरूर पढ़े।

इस chapter को लाईक और शेयर करना ना भूले ।

   12
3 Comments

Babita patel

03-Jul-2024 08:51 AM

👍👍👍👍

Reply

Anjali korde

17-Jun-2024 01:44 PM

V nice

Reply

Varsha_Upadhyay

16-Jun-2024 03:26 PM

Nice

Reply