जब आयत जिया से मिली
सलमान की ये बात सुनकर आयत थोड़ी देर खामोश हो जाती है । थोड़ी देर सोचने के बाद आयत सलमान से कहती है ।
आयत - " अच्छा तुम परेशान नहीं हो और ये बताओ जिया कहां है ।"
सलमान - " जिया को मैं इस वक्त एक होटल में छोड़कर आया हूं क्योंकि उसके घर वाले हमें ढूंढ रहे हैं अगर हम उन्हें मिल गए तो वो हमे मार देंगे। आयत मुझे तुम्हारी मदद चाहिए क्या तुम मेरी मदद करोगी? "
आयत - " बिल्कुल सलमान तुम परेशान नहीं हो । एक काम करो तुम जिया को फोन करके यहीं बुला लो । "
सलमान - " पर आयत..... "
आयत-" अब और कुछ नहीं सलमान तुम दोनों कुछ दिनों के लिए बस यहीं रुक जाओ । "
सलमान - " मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा कैसे करूं आयत । बहुत-बहुत शुक्रिया आयत।"
आयत - " अब तुम जिया को फोन करके यहा बुला लो तब तक मैं चेंज करके हम तीनों के लिए चाय बनाती हुं।"
सलमान- "ठीक है। "
थोड़ी देर बाद आयत चाय बनाकर लगती है । तब तक जिया भी वहा आ जाती है। सलमान जिया और आयत को एक दूसरे से मिलवाता है , और फिर वो लोग आपस में बैठकर थोड़ी देर तक बाते करते हैं कुछ देर बाद आयत सलमान को गेस्ट रूम दिखाकर आयत अपने रूम में चली जाती है ।
सलमान और जिया कुछ दिन तक आयत के घर में रहते हैं । फिर एक दिन सलमान की जॉब लग जाती है। और उसे कंपनी से घर भी मिलता रहना के लिए है। पर ये बात अभी आयत को नहीं पता थी। जिया और सलमान दोनों अब अपने घर में रहने के लिए जाना चाहते थे पर जाने से पहले सलमान आयत को अपनी जाँब के बारे में बताना चाहता था ।
स्कूल फंक्शन होने की वजह से उस दिन आयत को स्कूल से लौटने में शाम हो जाती । आयत को देखते ही सलमान उसे आवाज देता है।
सलमान -" आयत मैं तुम्हारा काफी देर से इंतजार कर रहा था । कहा थी तुम अब तक मुझे तुमसे कुछ बात करना है ।"
आयत - " सलमान मैं बहुत थक गई हूं क्या हम रात में खाने के बाद बात करें ?"
इतना कहकर आयत अपने रूम में चली जाती है , और सलमान सोचता है चलो ठीक है। अब रात में ही आयत को बता कर मै और जिया यहा से अपने घर चले जायेगे।
रात में सलमान और जिया डिनर टेबल पर आयत का इंतजार करते रहते हैं। पर काफी देर हो चुकी थी और आयत वहां अब तक नही आती है। तो सलमान एक पेपर पर नोट लिखकर डाइनिंग पर रख देता है। नोट रखने के बाद सलमान और जिया दोनों वहां से चले जाते है।
अगले दिन सुबह जब आयत उठती है। और नास्ता करने वो डाइनिंग पर आती है , तो उसकी नजर वहा पर रखे उस नोट पर पड़ती है। जिसे सलमान ने उसके लिए रखा था ।
आयत वो पेपर उठाकर पढ़ती है। उस लैटर में सलमान ने अपनी जॉब और घर दोनों के बारे में लिखा था । साथ ही साथ उसने अपने नये घर का पता भी लिखा था। इस तरह से लैटर मिलने पर आयत को थोड़ा बुरा लगता है कि वो लोग मुझे बता कर भी तो जा सकते थे। पर उस वक्त आयत चुप- चाप स्कूल चली जाती है। जब शाम में वह घर आती है तो उसके पास सलमान का फोन आता है ।
सलमान -" हैलो आयत, कैसी हो? "
आयत-" मैं ठीक हूं। मुबारक हो तुम्हारी जाब लग गयी, मैंने पढ़ी तुम्हारी नोट तुम दोनों को मुबारक हो। "
सलमान -" सिर्फ मुबारकबाद से काम नहीं चलेगा, कल तुम हमारी तरफ आ रही हो और हम सब डिनर साथ करेंगे। "
आयत - " नहीं सलमान मैं नहीं आ सकती , मै कैसे, नहीं नहीं..... "
सलमान - "क्यो नहीं, मै कुछ नहीं जानता आयत बस तुम कल आ रही हो और हम सब साथ डिनर करेंगे और कल तो संडे भी है और स्कूल भी बन्द है। "
आयत - " अच्छा ठीक है। "
अगले दिन आयत पहली बार सलमान और जिया के घर उनसे मिलने जाती है वो लोग काफी वक्त साथ गुजारते हैं और काफी इंजॉय करते हैं । साथ खाना खाते है। उसके बाद आयत घर वापस आ जाती है। आज काफी वक़्त बाद आयत इतना खुश हुई थी ।
जैसे - जैसे वक्त गुजरता जाता है वैसे -वैसे आयत एक बेहद दिलचस्ब और खुशमिजाज इन्सान बन जाती है।
फिर एक दिन आयत सोफे पर बैठी अपने laptop पर कुछ काम कर रही थी, उसके एक हाथ में चाय का कप था। और उसका दूसरा हाथ कीबोर्ड पर था। फिर अचानक से लाईट चली जाती है।
तो आप लोगो को क्या लगता है ? ,क्या हुआ होगा आयत के साथ ?. जानने के लिए अगला chapter पढ़े ।
और अगर आपको मेरी लिखी हुई कहनी पसंद आ रही हैं तो इसे लाईक और शेयर जरूर करे।
Babita patel
03-Jul-2024 08:51 AM
👍👍👍👍
Reply
Anjali korde
17-Jun-2024 01:45 PM
Nice part
Reply
Varsha_Upadhyay
16-Jun-2024 03:26 PM
Nice one
Reply