Nazneen Khan

Add To collaction

आयत की मुश्किल आसान

आयत आचनक  से लाईट चले जाने पर घबरा जाती है। और उसके हाथ से चाय का कप नीचे गिर जाता है। कप गिरने पर आयत घबरा कर अपना मोबाइल ढूंढने लगती है , ताकि  फ्लैश लाइट जलाकर रौशनी  कर  सके । मोबाइल ढूंढते - ढुंढते उसके  हाथ से लगकर पानी से भरा हुआ गिलास उसके लैपटॉप पर गिर जाता है । आयत तुरंत लैपटॉप उठाती है और उसे चार्जज मे से निकालती है , और उस पर से पानी को साफ करके लैपटॉप को दोबारा ओपन (खोलने) करने की कोशिश करने लगती है । पर लैपटॉप स्टार्ट (खुलता) नहीं  होता । आयत परेशान होने लगती है,  और सोचने लगती है । अभी तो   सुबह के  4 बजे हुए हैं  , और  इस वक्त तो कोई सर्विस सेंटर भी नहीं खुला होगा। यार ये लैपटॉप को भी अभी खराब होना था। अभी तो मेरे पास पैसेे भी नहीं है नए लैपटॉप लेने का ।

फिर आयत सलमान को फोन लगाती है ।

आयत- " हेलो!  सलमान क्या तुम इस वक्त मेरे घर आ सकता हो , और सुनो आते  वक्त अपना  लेपटॉप लेते आना ।"

सलमान(नींद में) - " क्यो क्या हुआ आयत? "

आयत - " अरे यार मेरा लैपटॉप पर पानी गिर गया है और अब वो ओपेन नहीं हो रहा है। "

सलमान - " अरे यार ! आयत अभी तुम्हें  क्या जरूरत पड़ गई लैपटॉप की  सुबह होने दो । फिर  मैं ले करके आता हूं ।"

आयत- " नहीं  सलमान मुझे अभी चाहिए । मेरी मीटिंग है  6 बजे एक बूक पब्लिशर के  साथ ।  मुझे अभी चाहिए अगर मेरी मीटिंग नहीं हुई ना, तो तुम समझ लेना मुझे बस  अभी लैपटॉप चाहिए । तुम बस तुरंत ले  करके आओ ।"

सलमान- " अच्छा ठीक है। रुको लेके आता हूँ । थोड़ा टाइम दो । "

ये कहकर सलमान फोन रख देता है। तभी उसकी बीवी जिया जाग जाती है , और पूछने लगती है ।

जिया - " किसका फोन है सलमान ? "

सलमान- " आयत का। "

जिया - " अच्छा सब ख़ैरियत तो? इतनी रात को क्यों फोन कर रही है। "

सलमान - " हां सब ठीक है।  बस उसका लैपटॉप खराब हो गया है तो बस उसे वही चाहिए। "

जिया- " यार तुम्हारी अजीब दोस्त है।  उसे रात और  दिन में फरक नही पता है  क्या। खैर जाते वक्त बाहर से दरवाजा बंद कर देना । "

सलमान - " अच्छा ठीक है । तुम सो जाओ मैं थोड़ी देर में आता हूं । "

इतना कहकर  सलमान  लैपटॉप लेकर घर  से  निकल जाता है ।

सलमान कार ड्राइव कर रहा होता है , तभी आयत की कॉल आती है । सलमान कॉल उठाता है , और बोलता है ।

सलमान - " हां! हां ! आयत मैं आ रहा हूं क्या हुआ ?"

आयत - " हां ठीक है आओ तुम जल्दी से पर साथ ही मेरी एक और प्राँबल्म सौल्व करते आना। "

( धीमी सी आवाज में आयत सलमान से कहती है।)

"क्या ! अब और क्या प्राँबल्म आ गयी। "

सलमान कार रोकते हुए आयत से कहता हैं ।

तो क्या लगता है आप लोगों को अब और क्या। प्राँबल्म हुई होगी आयत को?

जानने के लिए आगे का भाग पढ़े और साथ ही इस chapter को लाईक और शेयर जरूर करे।

   12
3 Comments

Babita patel

03-Jul-2024 08:48 AM

👍👍👍

Reply

Anjali korde

17-Jun-2024 01:46 PM

V nice

Reply

Varsha_Upadhyay

16-Jun-2024 03:25 PM

Nice

Reply