आयत का खुशमिजाज़ अंदाज़
आयत सलमान को शांत कराते हुए कहती है ।
आयत- " तुम पेशान नही हो ऐसी कोई बडी़ पप्राँबल्म नही हुई हैं बस सलमान मुझे ना बहुत ही जोर की भूख लगी है । तुम ना एक काम करो कुछ खाने के लिए भी लेते आओ ना प्लीज । देखोना लाइट नहीं है तो मै चाय भी नहीं बना पा रही हो तुम पूछ कुछ लेते आओ ना । "
सलमान हँसते हुए आयत से कहता है ।
सलमान - " क्या आयत तुमने तो मुझे डरा ही दिया, अच्छा ठीक है । मैं लेकर आता हूं । "
थोड़ी देर बाद सलमान सब सामान लेकर आयत के घर पहुंचता है ।
आयत - " ओ गॉड सलमान कितनी देर कर दी तुमने आने में , मैं कितनी देर से तुम्हारा वेट कर रही थी । तुम्हें पता है मुझे इतनी जोर से भूख लगी हुई है । लाओ दो जल्दी से । "
इतना कहकर आयत सलमान के हाथ से पैकेट लेती है और बर्गर निकाल कर खाने लगती है ।
आयत - " तुम्हें पता है सलमान तुम ना मेरे best buddy हो और best brother भी। "
सलमान( स्माइल करते हुए) - " चलो अब ज्यादा ड्रामे मत करो ।"
आयत - " सच में यार सलमान Thank you! "
सलमान - " अच्छा चलो तुम्हारी मीटिंग स्टार्ट होने वाली होगी तुम थोड़ी तैयारी कर लो उसकी । "
आयत - " अरे ! वो मीटिंग तो शाम में 6:00 बजे है ।"
सलमान - "अरे ! यार आयत पर तुमने तो कहा था 6:00 बजे है । "
आयत - " हां ! मैंने कहा तो था पर तुम्हें कंफर्म करना चाहिए ना । सुबह के 6:00 बजे है यह शाम के । "
इतना कहकर आयत हंसने लगती है ।
सलमान - " अरे यार आयत तुम ना। "
इतना कहकर दोनों एक दूसरे को देखकर हंसने लगते हैं ।
सलमान - " अच्छा आयत अब मैं चलता हूं। "
आयत - " अच्छा सुनो ना सलमान मैं क्या कह रही थी चलो मैं तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ देती हूं । वो भी तुम्हारी कार में । "
सलमान - " अच्छा तुम मुझे घर छोडो़गी । "
आयत - " हाँ ना सलमान। चलो चलो....... "
और सलमान दोनों कार में बैठने वाले ही होते तभी आयत कहती है सलमान देखो ड्राइव मैं करूंगी । और आयत ड्राइविंग सीट पर जाकर बैठ जाती है ।
सलमान - " आयत गाड़ी थोड़ा धीरे चलाओ । "
आयत - " चुप रहो सलमान देखो मैं ड्राइव कर रही हूं ना तो तुम खामोशी से बैठो । "
थोड़ी देर में दोनों सलमान के घर पहुंच जाते हैं ।
आयत - " मैं क्या सोच रही थी सलमान क्यों ना हम लोग समुद्र के किनारे पर चले । "
सलमान - " नहीं आयत जिया घर में अकेली है और मुझे ऑफिस भी जाना है ।"
आयत - " अच्छा ठीक है तो फिर तुम उतरो कार से मै तुम्हारा लैपटॉप और कार दोनों शाम में पहुंचा दूंगी । "
सलमान - "अरे पर मुझे ऑफिस जाना है । "
आयत - " चले जाना मैंने कब मना किया । "
सलमान - " पर कैसे?"
आयत - " टैक्सी से चले जाना अब देखो मै ऐसे चली जाऊंगी तो अच्छा नहीं लगेगा ना ।"
सलमान - " अच्छा ठीक है ले जाओ पर ध्यान से चलाना और मुझे मेरी गाड़ी सही सलामत चाहिए।"
आयत - " हां हां बिल्कुल तुम परेशान मत हो मैं तुम्हारा लैपटॉप और गाड़ी दोनों सही सलामत लौटा दूंगी शाम को। "
आयत कार लेकर वहां से निकल जाती है , और समुद्र के किनारे पर जाती है , और वहां पर उसकी कार ब्लैक कलर की कार से टकरा जाती है ।
तो फ्रेंडस आपको क्या लगता है ?,क्या ये कार जैन की है ?
जानने के लिए अगला chapter पपढ़े और अगर आपको ये ककहानी पसंद आ रही हैं तो इसे लाईक और शेयर जरूर करे।
कहानी आगे जारी रहेगी ......
Babita patel
03-Jul-2024 08:50 AM
👍👍
Reply
Anjali korde
17-Jun-2024 01:46 PM
V nice
Reply