Gopal Gupta

Add To collaction

टूट जाता है

वफ़ा से जिन्दगी से यार नाता टूट जाता है,
नहीं होता यकीं जिस में वो रिश्ता टूट जाता है,,


लहर दम तोड देती है पटक कर सर किनारे पर,
मगर तूफान में अक्सर किनारा टूट जाता है,,

बहुत बैचेन होता है निकलता दम नहीं लेकिन,
खुली आँखों का  जब कोई भी सपना टूट जाता है,,


मचलता है बिगड़ता है बड़ा मायूस होता है ,
किसी  बच्चे का जब कोई खिलौना  टूट जाता है,,

बहुत नाजुक ये रिश्ते हैं, हो जैसे काँच का दर्पन ,
जरा सी चोट लगती है तो शीशा टूट जाता है ,,

GopalGupta"Gopal"

   3
2 Comments

Mohammed urooj khan

25-Jun-2024 12:24 AM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Babita patel

24-Jun-2024 10:29 AM

V nice

Reply