सरप्राईज पार्टी
मिसेस हैदर- " मेरे बेटे ने रात से कुछ नहीं खाया है एक माँ कैसे कुछ खा सकती है। ये आप बाप बेटे की जिद्द ने मुझे बिल्कुल परेशान कर दिया है। "
मिस्टर हैदर- " अब मैंने क्या किया है ?"
मिसेस हैदर- "तो आप मान क्यो नहीं जा रहे जैन और नेहा की शादी के लिए। "
मिस्टर हैदर- " अरे बेगम आप जानती हैं नेहा हमारे घर में फिट नहीं हो पाएगी। वो हमारे घर के नियम के अनुसार खुद को नहीं ढाल पियेगी। आप क्यू भूल जाती है कि नेहा एक मॉडल है । और फिर आप जैन को नहीं जानती क्या उसकी कॉलेज में भी कितनी गर्लफ्रेंड थी उन लोगे के साथ तो कितने लंबे समय तक साथ भी था। फिर भी उन लोगों से शादी तक की बात नहीं किया उसने कभी और फिर वो नेहा को तो महज 6 महीने से ही जानता है। "
मिसेस हैदर- " हैदर साहब इसलिए ही तो मै कह रही हुं कि आज तक उसने किसी लड़की से शादी करने की बात नहीं की इससे पहले भले ही वो कितनी भी लड़कियों के साथ रिलेशन मे रह चुका हो । मुझे लगता है इस बार जैन संजीदा है तभी तो उसने शादी के बात की है । "
मिसेस हैदर- " चलिए माना कि अभी जैन नेहा को लेकर सीरियस है। आगे का क्या । क्या आप अपने बेटे से वाकिफ नहीं है । "
मिसेस हैदर- " नेहा- अच्छी लड़की है मुझे लगता है वो संभाल लेगी जैन को ।"
मिस्टर हैदर - " लगता है से क्या मतलब है आपका। "
मिसेस हैदर( सोचते हुए) - " मतलब? ....."
मिस्टर हैदर( हँस्ते हुए) - " चलिये मेरा नाश्ता तो हो गया है। अब आप मतलब सोचीए तब तक मुझे कुछ जरूरी काम है । मै वो पूरा करके आता हूं। "
इतना कहकर मिस्टर हैदर वहां से चले गये।
दिन ढलने को था और इधर आयत अपने घर में बैठी हुई अपनी माँ को याद कर रही थी। उस वक्त आयत थोड़ा मायूस यूयभी आयत के घर की डोर बेल बजती है ।जैसे ही आयत गेट खोलती है तो सलमान और जिया दोनों एक साथ जोर से आयत को बर्थडे विश करने लगते हैं।
"हैपी बर्थडे टू यू! हैपी बर्थडे टू यू! हैपी बर्थडे, हैपी बर्थडे, हैपी बर्थडे टू माई डीयर आयत। "
आयत(खुशी से) -" थैंक यू थैंक यू थैंक यू थैंक यू सो मच यार । सलमान , जिया तुम दोनों को याद था मेरा बर्थडे।"
जिया- " लो कर लो बात । बिल्कुल याद था। ये भी कोई भूलने की बात है भला ।"
सलमान- " और नहीं तो क्या। "
कहानी आगे जारी रहेगी।
HARSHADA GOSAVI
18-Dec-2024 11:06 AM
V nice
Reply
Babita patel
03-Jul-2024 09:03 AM
👍👍👍👌
Reply
Varsha_Upadhyay
30-Jun-2024 11:33 PM
Nice
Reply