आयत की बर्थडे (birthday)
आयत- " मैं कितनी खुशनसीब हूं कि मेरे पास तुम लोग हो यू बोंथ आर माई फैमिली । लव यू गाइस ।"
सलमान- "आयत अब सारी बात दरवाजे पर ही करोगी अंदर भी बुलाओगे । "
आयत- " सॉरी सॉरी प्लीज तुम लोग अंदर आओ । "
सलमान(मुस्कूराते हुए)- थैंक्यू मिस आयत। "
आयत खुशी- खुशी जिया सलमान को अंदर लेकर जाती है ।
सलमान- " चलो जिया अब जल्दी से केक निकालो । "
जिया- "हाँ बिल्कुल। "
जिया केक निकाल कर टेबल पर रखती है।
सलमान- " चलो आयत अब जल्दी से केक काटो। "
आयत- " हाँ। "
आयत केक कट करती है। जिया और सलमान आयत के लिए बर्थडे सोंग्स गाने है । केक कट करके आयत पहले जिया को खिलाती है। फिर सलमान को केक खिलाती है। और सलमान जिया से कहता है.......
" जिया चलो अब जल्दी से वो गिफ्ट आयत को दो जो हम उसके लिए लाए हैं ।"
आयत- "गिफ्ट उसकी क्या जरूरत थी। "
जिया अपने बैग से एक लिफाफा निकालती है, और आयत के हाथ में दे देती है और कहती हैं......
जिया- " जरूरत कैसे नहीं थी। ये लो तुम्हारा गिफ्ट मेरी और सलमान की तरफ से। "
आयत-" यार..... अब मैं क्या कहु ।"
सलमान- " कुछ कहो मत बस ये गिफ्ट खोल और बताओ कैसा है। "
आयत उस लिफाफे को खोलती है । तो उसमे एक एयरप्लेन का टिकट रहता है ।
आयत- " ये क्या है सलमान। "
सलमान- " ये तुम्हारे भोपाल जाने का टिकट है ।"
आयत- " सलमान मैं ये कैसे ले सकती हूं । मै ये नहीं ले सकती हूं। "
जिया- "अरे! क्या नहीं ले सकती हो ।"
आयत- " जिया मैं आज तक कभी सहर से बाहर नहीं गई हूं । वो भी अकेले कैसे जा सकती हूं मैं। "
सलमान- " तो क्या हुआ जाओगी नहीं पता कैसे चलेगा कि बाहर की दुनिया होती कैसी है वैसे भी तुम्हारा पब्लिशर भी तो यही चाहता था कि तुम दूसरे दूसरे शहर में जाओ घूमो कुछ एक्सपीरियंस करो और तब कितब लिखो ।"
आयत- "हाँ वो सब तो ठीक है पर...... "
सलमान- " अब पर वर कुछ नहीं देखो आयत मैंने अपनी पूरी सैलरी लगा कर ये टिकट खरीदी है तुम्हारे लिए क्योंकि तुम्हे इसकी जरूरत थी ताकि आगे से तुम्हें कोई कुछ कह ना सके ।"
जिया- " अब तुम कुछ नहीं कह सकती हो आयत अब तो तुम्हें जाना ही पड़ेगा।"
आयत- " अच्छा सुनो सुनो एक काम करते हैं क्यों ना तुम दोनों भी अपने टिकट करवा लो और फिर हम तीनों साथ चलते हैं । कितना मजा आएगा जब हम साथ जाएंगे तो ।"
सलमान- " बिल्कुल नहीं! मै तुम्हें वहां इसलिए भेज रहा हूं ताकि तुम बाहर जाओ, नए नए लोगों से मिलो और नई जगह पर जाओ और वहां अच्छी - अच्छी कहानियां लिख सको ।"
जिया- " कोई बात नहीं आयत हम तीनों अगली बार साथ चलेगें । तब हम तीनों बहुत सारा मजा करेंगे । ओके। अच्छा सलमान ये बताओ तुमने आयत की उसकी टिकट बुक की है। "
कहानी आगे जारी रहेगी।
madhura
21-Sep-2024 03:12 PM
Amazing
Reply
Babita patel
03-Jul-2024 09:06 AM
👌👌
Reply
Varsha_Upadhyay
30-Jun-2024 11:34 PM
Nice
Reply