आयत के खिलाफ साजिश
सलमान- " ये तो मैंने जल्दी में देखा ही नहीं कि कौन सी डेट(date) है । उस वक्त वहा पर जिस date का जो टिकट अवेलेबल था । मैंने वो टिकट आयत के लिए बुक कर दिया ।अब तुम टिकट पर ही देख लो कब की date है ।"
जिया- " उफ सलमान तुम भी ना। चलो आयत अब तुम ही देख कर बताओ। "
आयत- " हाँ! हाँ ! देखती हुं । अरे इस पर तो 2 दिन बाद कि ही date है। "
जिया- " सच मे दिखाओ जरा। "
आयत-" यार सलमान कम से कम मुझे एक हफ्ते का तो टाइम देते । अब तो मैं कोई शॉपिंग भी नहीं कर पाऊगी । बाहर जाने के लायक तो मेरे पास कोई कपड़े भी नहीं है। "
जिया- " कोई बात नहीं आयत सब मैनेज हो जाएगा मैं तुम्हारी कर दूंगी । "
सलमान- " अच्छा आयत सुनो । तुम्हारी भोपाल में 15 दिन तक की बुकिंग है। देखो इस वाले पेपर पर सारा कुछ दिया हुआ है । कौन से होटल में जाना है तुम्हे और कहां पर रहना है सब कुछ । "
जिया- " अब जाओ और खूब मजे करो । और बहुत अच्छा-अच्छा लिखो ।"
सलमान- " चलो अभी से खुशी में हम सब बाहर डिनर पर चलते हैं । "
आयत- " हां बिल्कुल मुझे बस 2 मिनट दो मैं पर्स लेकर आती हूं। फिर चलते हैं। "
इतना कहकर आयत वहां से चली जाती है । तब सलमान और जिया दोनों एक दूसरे को देख कर हल्के से स्माइल करते हैं मानो जैसे उन दोनों के मन में कुछ चल रहा हो आयत के खिलाफ ।
फिर वो तीनों डिनर के लिए बहर जाते हैं ।
उधर जैन घर वापस आता है और सीधा अपने रूम मे जाने लगता है । यह देख कर उसकी मौम उसे आवाज देती है। पर जैन बिना पल्टे ही बोलता है मौम मेरे सर मे दर्द है मै आपसे बाद में बात करता हूं । जैन को ऐसे देखकर उसकी मां और परेशान हो जाती हैं ।
थोड़ी देर में मिस्टर हैदर भी घर वापस आ जाते हैं और मिसेज हैदर को परेशान देखकर उनसे पूछते हैं
"जैन घर वापस आ गया है तुम्हारी बात हुुई उससे क्या हाल है उसका ? "
मिसेज हैदर - "हाल ही तो ठीक नहीं है उसका पर आपको इससे क्या। "
इतना कहकर वो वहां से चली जाती हैं।
इधर आयत, सलमान और जिया के साथ डिनर कर रही होती है तभी सलमान उससे कहता है ....
"आयत अब तो तुम खुश होना । और सुनो तुम्हारे घर का जो रिपेयरिंग का काम है वो मैं करवा दूंगा तो तुम मुझे अपने घर की चाबियां दे देना ताकि मैं वो कम करवा दू । "
आयत- " ओके सलमान तुम्हे सब दे कर जाऊगी । मुझे तो सोचकर ही डर लग रहा है मैं अकेली कैसे जाऊंगी ।"
तभी जिया मजाकिया अन्दाज मे कहती हैं।
जिया- " जा आयत जा जी ले अपनी जिंदगी । कोई दूर कही तेरा इंतजार कर रहा है तू कब तक यू खुद को सारी दुनिया से छुपा कर बैठी रहेगी । "
सलमान- " ओ हो जिया तुम्हें क्या हो गया है । इतनी शेरो शायरी वह.... "
आयत- " वह जिया । "
कहानी आगे जारी रहेगी।
madhura
21-Sep-2024 03:12 PM
Amazing
Reply
Babita patel
02-Jul-2024 10:27 AM
V nice
Reply
Varsha_Upadhyay
30-Jun-2024 11:34 PM
Nice one
Reply