Nazneen Khan

Add To collaction

सालमन और जिया की प्लैनिग

थोड़ी देर बाद सलमान और  जिया आयत को उसके घर छोड़कर और वापस अपने घर आते हैं । घर पहुंचते ही जिया सलमान से कहती  है ।

" थैंक गॉड सब सही से हो गया। बस अब आयत एक बार भोपाल चली चली जाए तो हमारी सारी मुश्किलें आसान हो जाएंगी । "

सलमान - " हां बिल्कुल बस अब वो एक बार चली जाए ।"

जिया-  " वैसे सलमान जब तुमने मुझे ये प्लान बताया तो मुझे तुम पर यकीन नहीं था वैसे। "

सलमान- " अच्छा..... क्यो?"

जिया- " अरे यही कि तुम  आयत के साथ ऐसा करोगे। "

सलमान-" हाँ ये तो है । वैसे गलत तो कर रहे हैं हम उसके साथ। "

जिया- " बेचारी आयत। अब क्या करे हम। हमारे पास और  कोई ओपशन भी तो  नहीं है ।"

सलमान-" बेचारी मत कहो जिया। भूल गयी तुम उसने हमारे बुरे वक़्त में  हमे अपने घर में जगह दी थी ।"

जिया-" जी ये बात तो सही है आपकी। पर अब क्या कर सकते हैं। छोड़ो भी उसके एहसान को। "

सलमान- " वैसे तुम उस दिन अगर आयत से मदद लेने वाली बात का ना कहती,  तो मेरे  दिमाग़ में ये प्लान न आता। थैंक्स टू यू  जिया। और एसे तो मैने इस महीने की मेरी  पूरी सैलरी  उस आयत की टिकेट पर तो नहीं  लगा दी है ।  "

जिया- " पर ये माइंड ब्लोइंग प्लान तो आपका है । अब  अच्छे से ये  पूरे हो जाए बस। "

सलमान- " हाँ! ..... चलो अब मैं काफी थक गया  हुं । अब बाकी बाते कल करना । तुम भी  आराम करो और मुझे भी आराम करने दो।"

अगले दिन जिया आयत को शॉपिंग पर लेकर जाती है। वो दोनो शॉपिंग करती रहती हैं। तभी जिया को सलमान का फोन आता है, और वो उसे अपने औफिस मे आने को कहता है । तो जिया आयत को गाड़ी की चाबी देकर कहती है.....

"आयत तुम शॉपिंग करके मेरे घर चली जाना  हम वही मिलते हैं फिर । अभी  मुझे  सलमान के ऑफिस जाना है। सलमान ने  मुझे उसके ऑफिस में बुलाया है । शायद  उसे कोई काम  होगा मुझसे इसलिए  उसने मुझे बुलाया है। तो मुझे जाना पड़ेगा । यहां से सलमान का ऑफिस पास मे ही है तो मैं पैदल ही चली जाऊंगी । तुम गाड़ी लेकर घर चली जाना । और सॉरी यार मुझसे तुम्हें इस तरह शॉपिंग के बीच में ही छोड़कर जाना पड़ रहा है ।"

आयत- " कोई बात नहीं यार ... तुम जाओ... मैं तुम्हें शॉपिंग करके फिर तुम्हारे घर पर ही मिलते है । "

जिया- "ओके!  बाये आयत! "

इतना कहकर जिया वहा से चली जाती है ।

तो क्या लगता है आप लोगों को सलमान और जिया आयत को लेकर क्या शाजिस कर रहे हैं जानने के लिए आगे की कहानी पढ़े। और इसे लाईक और शेयर करे।

कहानी आगे जारी रहेगी।

   10
3 Comments

madhura

21-Sep-2024 03:13 PM

Fantastic

Reply

Babita patel

02-Jul-2024 10:27 AM

V nice

Reply

Varsha_Upadhyay

30-Jun-2024 11:35 PM

Nice one

Reply