जब गार्ड ने आयत को पकड़ा
थोड़ी देर मे आयत शॉपिंग करके जैसे ही मॉल से बाहर निकलती है, और गाड़ी के पास आती है । तो वहां पर एक गार्ड खड़ा रहता है। आयत उससे कहती है ......
"भाई साहब आप गाड़ी के पास हटेंगे ।"
गार्ड -" ये गाड़ी मिस्टर सलमान के नाम पर रजिस्टर है।"
आयत- " जी हाँ। पर ये क्यो पूछ रहे है? "
गार्ड - " क्योंकि इस गाड़ी की तीसरी इंस्टॉलमेंट अभी तक जमा नहीं हुई है । कंपनी ने मिस्टर सलमान को नोटिस भी भेजी थी, और कॉल भी किया था और उन्होंने अब तक इंस्टॉलमेंट नहीं जमा किया है । और अब ना ही वो कंपनी का फोन उठाते हैं। जिसकी वजह से हमको गाड़ी उठा कर कंपनी ले जाने का आदेश दिया गया है ।"
आयत- " अच्छा पर मैं ये कैसे यकीन करलू कि आप कंपनी के ही आदमी है।"
गार्ड - " जी आप सही कह रही है । आप थोड़ा रूकिये । मैं आपको अपनी आईडी दिखता हूँ। "
आयत - " हां ! हां ! दिखाइए । "
वो गार्ड अपनी सारी आईडी निकालकर आयत को दिखाता है। आयत मन ही मन सोचने लगती है । इनकी तो सारी आईडी सही है अब क्या करूं ।
आयत- " ठीक है ! ठीक है! भैया आपकी सारी आईडी सही है।"
गार्ड- " तो मैडम प्लीज अब आप हमें गाड़ी की चाबी दे दीजिए ।"
आयत- " बात तो आप सही कह रहे है पर देखिए ना मेरे हाथ में कितना समान है। और क्या आपको अच्छा लगेगा कि मैं यहां गाड़ी से शौपिंग करने आई और अब घर पैदल जाऊगी । एक बेचारी लड़की हाथ में सामान लेकर पैदल अपने घर जाएगी । जिसकी गाड़ी आपने ले ली हो तो कैसा लगेगा आपको।"
गार्ड (सोचते हुए) - " वैसे आप कह तो सही रही है । पर मैं क्या करूं ये मेरी ड्यूटी है। "
आयत- " एक काम करते हैं आपको गाड़ी ही तो उठानी है तो आप चाहे यहां से उठाएं या मेरे घर से उससे क्या आपको। एक काम करते हैं । मैं ना सामान रखकर गाड़ी लेकर अपने घर जाती हूं। आप मेरे पीछे - पीछे आइये और मेरे घर से गाड़ी ले जाइएगा ।"
गार्ड आयत की बाते सुनकर कुछ दुविधा में आ गया था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि करना क्या है। उतने मे आयत गार्ड को आवाज देती है, और कहती हैं।
आयत- " क्या हुआ भईया आप किन सोचो मे गुम हो गये । सोचीये अगर आपकी बहन मेरी जगह पर होती तो क्या आप उससे भी गाड़ी की चाबी ले लेते हैं नहीं ना । तो मैं भी तो आपकी बहन की तरह ही हूं ना। "
गार्ड - " जी कही नहीं गुम हुँ। "
आयत- " तो चले भईया ।"
आयत के बार - बार कहने पर गार्ड मान जाता है। और कहते है.....
गार्ड- " जी ठीक है आप आगे चलिए गाड़ी से मै अपनी मोटर - साईकिल से आपके पीछे आता हूं। "
आयत गाड़ी में बैठती और गाड़ी को स्टॉट करके आगे बढ़ने लगती हैं और गार्ड उसकी गाड़ी के पीछे - पीछे चलने लगता हैं। आयत अपनी गाड़ी के शीशे से उस गार्ड को देख रही होती है , और सलमान को फोन लगती है । सलमान जैसे ही फोन उठता है तो आयत उससे कहती हैं......
तो आप लोगो को क्या लगता है कि क्या आयत उस गार्ड को चकमा देकर भाग जाएगी , या फिर घर पहुंच कर वह गाड़ी की चाबी गार्ड को दे देगी । और सलमान आयत से क्या कहेगा क्या उसकी गाड़ी की इंस्टॉलमेंट बाकी है या नहीं।
madhura
21-Sep-2024 03:11 PM
Amazing
Reply
Babita patel
02-Jul-2024 10:28 AM
V nice
Reply
Varsha_Upadhyay
30-Jun-2024 11:33 PM
Nice
Reply