जब आयत चकमा देकर भागी
आयत- " हेलो सलमान! ये बताओ की क्या तुम्हारी गाडी़ की इंस्टॉलमेंट जमा नहीं है। "
सलमान- " ये क्या कह रही हो तुम आयत। "
आयत- " यार जब जब मैं शॉपिंग करके मॉल से बाहर आई तो वहां पर एक गाडी़ के पास एक गार्ड खड़ा था , और कह रहा था कि तुम्हारी गाड़ी की 3rd इंस्टॉलमेंट नहीं जमा है और उन लोगों ने तुम्हें नोटिस भेजी थी , कॉल भी किया था पर तुमने अब तक इंस्टॉलमेंट नहीं जमा की है वो मुझसे गाड़ी की चाबी मांग रहा थे । पर जैसे तैसे मैंने उन्हे चाबी नहीं दी अभी वो मेरे पीछे है और घर पहुंचते ही वो मुझसे गाड़ी की चाबी ले लेंगे । अब ये बताओ गाड़ी कहां लानी है तुम्हारे घर ले जाऊ या ऑफिस में ले आऊ ।"
सलमान- " पर मैंने वो गाड़ी कैस में ली है। "
( यहां सलमान आयत से झूठ बोल रहा होता है कि उसने गाड़ी कैस में ली है जबकि उसने गाड़ी को किस्तों में लिया होता है। और उसने इंस्टॉलमेंट भी नहीं जमा किया होता है ।)
आयत- " अच्छा ये बात है। इसका मतलब ये लोग मुझे बेवकूफ बना रहे हैं। "
सलमान - " हाँ वो लोग तुम्हें बेवकूफ बना रहे है। तूम जल्दि से वहा भागो। "
आयत- " रूको मैं अभी इन लोगों को बताती हूं । आयत से पंगा लेना क्या होता है । ऐसा घुमाऊगी ना कि ये लोग मुझे ढूंढते ही रह जाएंगे ।"
इतना कह कर आयत फोन कट कर देती है। फिर आयत गाड़ी की स्पीड इतनी तेज कर देती हैं कि वो लोग पीछे हो जाते हैं और आगे जाकर वह गाड़ी को एक इली की ओर मोड़ देती हैं जिससे कि वो उसे ढुंढ नहीं पते है ,और वो लोग थक करके वापस चले जाते है । इस तरह से आयत उन लोगों से बच निकलती है । और सलमान की गाड़ी को उसके घर पहोचा कर अपने घर आ जाती हैं , और भोपाल जाने की तैयारी करने लगती है ।
उधर जैन के घर ना आने से उसकी माँ परेशान थी। अभी मिस्टर हैदर वाह आ जाते हैं , और मिसेस हैदर को परेशान देखकर उनसे कहते हैं........
"क्या हुआ.... तुम्हारा लाडला बेटा अभी तक घर नहीं आया क्या ? "
मिसेस हैदर- " आपको इससे क्या .... आपको क्या फर्क पड़ता है कि आपका इकलौता बेटा घर आया है या नहीं । कहा है वो । आपको तो बस अपने काम की पडी़ रहती हैं । "
मिस्टर हैदर - " अब ऐसी बात नहीं है। आप एक बाप की मुहब्बत पर शक कर रही है। "
मिसेस हैदर - " अगर ऐसी बात नहीं है तो आप मान क्यो नहीं जाते नेहा और जैन की शादी के लिए। "
मिस्टर हैदर - " तुम जानती हो अपने बेटे को उसका मनन बदलते देर नहीं लगती और मै नहीं चाहता की उसकी न समझी मे दो जिंदगीयाँ खराब हो। "
मिसेस हैदर - " आपको ऐसा क्यों लगता है कि अगर जैन और नेहा ने शादी की तो उन दोनों की जिंदगीयाँ खराब हो जाएगी।
तो क्या लगता है आप मिस्टर हैदर मिसेस हैदर के इस सवाल का क्या जवाब देंगे सच कर कहेंगे या फिर कोई बहाना बना देंगे।
जानने के लिए आगे की कहानी पढ़े।
madhura
21-Sep-2024 03:13 PM
Amazing
Reply
Babita patel
02-Jul-2024 10:26 AM
Nice
Reply
Varsha_Upadhyay
30-Jun-2024 11:35 PM
Nice part
Reply