नेहा को डिनर पर बुलाया
मिस्टर हैदर - " तुम जानती हो अपने बेटे को उसका मनन बदलते देर नहीं लगती और मै नहीं चाहता की उसकी न समझी मे दो जिंदगीयाँ खराब हो। "
मिसेस हैदर - " आपको ऐसा क्यों लगता है कि अगर जैन और नेहा ने शादी की तो उन दोनों की जिंदगीयाँ खराब हो जाएगी।
मिस्टर हैदर - " क्योंकि नेहा जैन के लिए सही लड़की नहीं है। दोनों का इखलाक (nature) एक दूसरे से बिलकुल अलग है। "
मिसेस हैदर(र्नमी के साथ) - " हैदर साहब मै नेहा से मिल चुकी हूं । वो एक अच्छी लड़की है। वो उन दोनों को सम्भाल लेगी । आप उसे एक मौका तो दीजिए ।"
मिस्टर हैदर - " मैने ये कब कहा कि नेहा एक बुरी लड़की है। और अगर वो दोनों अपने रिश्ते को ना सम्भाल सके तब। तुम्हें तो पता है ना हमारे यहाँ तलाक नहीं हुआ करते है। "
मिसेस हैदर - " जी पता है हमारे यहाँ तलाक नहीं होते है। पर आप अभी से ये सब क्यो सोच रहे है। हो सकता है ये सब की कभी नौबत ही ना। "
मिस्टर हैदर - " इतना यकीन है आपको। "
मिसेस हैदर - " जी बिल्कुल। "
मिस्टर हैदर - " ठीक है फिर नेहा को कल खाने पर बुला लीजिए वही उससे बात होती है। "
मिसेस हैदर(खुशी से) - " क्या सच में जी। "
मिस्टर हैदर ( स्माइल करके) - " जी बिल्कुल। "
इतना कहकर मिस्टर हैदर सोने चले जाते हैं । मिसेस हैदर खुशी - खुशी जैन को फोन लगती है और कहती है......
" हैलो जैन तुम्हारे डैड मान गये। हमारा प्लान वर्क कर गया। तुम्हारे डैड ने कल नेहा को खाने पर बुलाया है। "
जैन- " क्या आप सच कह रही है । डैड सच मे मान गये। मौम यू आर टू गुड मौम । आई लव यू मौम।
जैन की मौम - " हाँ बेटे बस तुम अब जल्दी से घर आ जाओ। और हाँ नेहा को फोन करके जरूर बता देना कि कल उसे यहा आना है। "
जैन- " हां ! हां! मौम मैं नेहा को बता दूंगा और मैं आ रहा हूं जल्दी से घर । "
जैन की मौम - " ओके बेटा! बॉय ....जल्दी से घर आओ मै वेट कर रही हूं तुम्हारा ।"
इतना कहकर जैन कि माँ फोन रख देती हैं। और जैन नेहा को फोन करके सब बात बताता है। और कहता है ।
"नेहा कल तुम अपना कोई शुट नहीं रखना है । अगर हो तो जल्दी खत्म कर लेना या कैन्सिल कर देना। कल डैड ने तुम्हें घर बुलाया है । मुझे लगता है कि शायद वो हमारी शादी के बारे में बात करना चाहते हैं ।"
नेहा- " हां ! हां ! जैन मैं कल के सारे शूट जल्दी खत्म कर लूंगी । अगर नहीं भी हुई होगी तो कैंसिल कर दूंगी तुम परेशान नहीं हो जैन मैं कल टाइम पर आ जाऊंगी तुम्हारे घर और अंकल को इंप्रेस कर भी कर लूंगी । तुम्हारी और अपनी शादी के लिए मना भी लुंगी। "
जैन- " ओके बस तुम टाईम पर आ जाना। ये पहला फैमिली डिनर रहेगा हमारा। चलो बॉय.... कल मिलते है फिर। "
इतना कहकर जैन कॉल कट कर देता है ।
तो आप लोगों के क्या लगता है क्या नेहा मिस्टर हैदर को इंप्रेस कर पाएगी और क्या मिस्टर हैदर नेहा और जैन की शादी के लिए मान जाएगा।
जानने के लिए आगे का चैप्टर जरूर पढ़ें.
HARSHADA GOSAVI
12-Dec-2024 01:51 PM
Awesome
Reply
madhura
21-Sep-2024 03:14 PM
Beautiful part
Reply
Babita patel
02-Jul-2024 10:26 AM
Nice part
Reply