जब नेहा का दोस्त बना बिनबुलाया मेहमान
अगले दिन नेहा जब काम पर जाती हैं तो वो अपने सारे फोटो शूट जल्दी जल्दी खत्म करके जैन के घर डिनर पर जाने के लिए रेडी होने लगती है तभी वहां जिम्मी आ जाता है और उससे कहता है - ,,,
" वाह नेहा बहुत कमाल की लग रही हो तुम इतना तैयार होकर कहां जाने की तैयारी हो रही है । "
जिम्मी की बात सुनकर नेहा मुस्कुराते हुए जिम्मी को जवाब देती है - ,,,,,,,,,
" आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है जिम्मी तुम ना मेरे लिए pray करना मेरे लिए की आज सब सही से हो जाए। " नेहा के इतना कहते ही जिम्मी उससे कहता है - ,,,,,,,
" हाँ हाँ बिल्कुल पर आखिर ये तो बताओ जा कहा रही हो । "
नेहा उसके पास जाकर बैठ जाती हैं और उसे बताती है।
" तुम्हें पता है जिम्मी आज मुझे जैन के मौम एंड डैड ने डिनर पर invite किया है। "
नेहा के इतना कहते हैं जिम्मी उससे कहता है - ,,,,,,,
" what? तुम्हें जैन के डैड ने घर पर डिनर के लिए बुलाया है और ये तुम मुझे अब बता रही हो। "
नेहा घबराते हुए जिम्मी से पूछती हैं - ,,,,,,,
" क्या हुआ जिम्मी तुम ऐसे क्यो बोल रहे हो , मुझसे कोई गलती हो गई है क्या? "
जिम्मी - " तुम जैन के घर जा रही हो तुम्हारी शादी की बात हो रही है और मुझे कुछ पता ही नहीं है तुम मुझे family कहती हो और इतना कुछ हो गया तुमने मुझे बताया ही नहीं गया। "
नेहा- हड़बड़ाहट में जिम्मी से कहती है -
" अरे जिम्मी मैं तुम्हें बताने के बताने ही वाली थी । "
जिम्मी- " पर बताया तो नहीं ना और तो और अकेले डिनर पर भी जा रही। "
नेहा- " वो मै तुम्हें बताने ही वाली थी कल रात ही जैन ने मुझे अचानक ही ये बताया की अंकल ने मुझे डिनर पर बुलाया है । "
जिम्मी-" अच्छा तो ऐसी बात है मुझे नहीं लगता कि तुम्हें वहां अकेले जाना चाहिए वो लोग तुम से पता नहीं है कैसे सवाल करें , फैमिली होने के नाते मैं तुम्हारे साथ चलूंगा तुम अकेले रह जाओगे पता नहीं वो सब तुम से कैसे बात करें मैं वहां रहूंगा तो सब संभाल लूंगा । "
जिम्मी के इतना कहते हैं नेहा उससे कहती है - ,,,,,
" ठीक है जिम्मी तुम्हें जैसा ठीक लगे तुम करो मै एक बार जैन को बता देती हूं कि तुम मेरे साथ आ रहे हो । "
जिम्मी - " हाँ ठीक है। "
इतना कहकर नेहा जैन को फोन लगाती है , जैन के फोन उठाते ही नेहा उससे कहती है -
" हैलो जैन ! "
नेहा और कुछ कहती उससे पहले जैन उससे कहने लगता है - ,,,,
" कहा हो नेहा शूट खत्म हुई की नही तुम्हारी और अगर नहीं भी हुई हो तो जल्दी खत्म करके तुरंत निकलो वहा से और मैं आ जाऊ क्या तुम्हें लेने? "
नेहा-" अरे नहीं जैन मैं आ जाऊगी तुम बिल्कुल परेशान नहीं हो। "
जैन- " अच्छा ठीक है पर तुम please time पर आ जाना मै नहीं चाहता की कोई भी गड़बड़ हो। "
नेहा जैन को यकीन दिलाते हुए कहती हैं - ,,,,,,,
" तुम परेशान नहीं हो जैन मैं टाइम पर आ जाऊगी और जैन सुनो वो जिम्मी भी वहा मेरे साथ आयेगा । "
नेहा के इतना कहते ही जैन उससे कहता हैं - ,,,,,,,
" पर नेहा जिम्मी क्यो ये तो हमारा family dinner हैं। " नेहा के साथ जिम्मी भी साथ वही खड़ा था तो नेहा उसे दिखाने के लिए कहती हैं - ,,,,,,
" हाँ जैन मै भी जिम्मी से यही कह रही थी कि तुम्हें क्यो एतराज़ होगा उसके घर आने से पर जिम्मी कह रहा था कि मैं तुमसे एक बार पूछ लू। देखा जिम्मी जैन तो और ख़ुश हो गये तुम्हारे आने की बात सुनकर तुम ना कुछ ज्यादा ही सोचते हो। "
दूसरे साईड जैन नेहा से कहता हैं - ,,,,,,
" पर नेहा ये हमारा पहला फैमिली डिनर हैं। "
नेहा जैन की बात आन सुना करते हुए कहती हैं - ,,,,,
" हाँ हाँ जैन हम बस थोड़ी देर में आ रहे है तुम टेंशन मत लो । अच्छा ठीक है जैन बाॅये! "
इतना कहकर नेहा कॉल कट कर देती हैं।
थोड़ी देर बाद ही जिम्मी और नेहा दोनो जैन के घर पहुचते हैं । जैन और उसकी मौम उनका welcome करते है और उन्हें drawing room मे ले जाकर बिठाते है, वहा पर मिस्टर हैदर पहले से बैठे रहते हैं। सब लोग एक साथ वहा मौजूद होते है तभी जैन नेहा और जिम्मी दोनों को अपने मौम और डैड से introduce कराते हुए कहता हैं - ,,,,,
" मौम ये जिम्मी हैं मेरा और नेहा का common friend हैं और नेहा जिम्मी के लिए family जैसा ही है। "
जिम्मी जैन की बात पूरी होने से पहले ही बीच में बोल पड़ता है - ,,,,,
" बस आप ये समझ लीजिए अंकल मै नेहा की फैमिली से भी बड़ कर हूँ। क्यो नेहा ? "
नेहा जिम्मी की बात पर हामी भरते हुए कहती हैं - " जी बिल्कुल। "
नेहा की बात पर जैन की मौम उससे कहती है - " अच्छा बेटे और बताओ कैसी हो तुम? "
नेहा- " मै बिल्कुल ठीक आंटी आप लोग कैसे हैं। "
नेहा की इस बात का जवाब मिस्टर हैदर देते हुए उससे कहते है -
" हम भी बिल्कुल ठीक है बेटा, आप बताओ आप के घर में आप के अलावा और कौन कौन है। "
नेहा - " अंकल मेरे घर सिर्फ मै और मेरे मौम एंड डैड ही है और वो लोग USA में ही रहते हैं मै India modeling की वजह से आई हूँ मेरे मौम और डैड को India मे रहना बिल्कुल भी नहीं पसंद है। इसलिए मैं यहा अकेली ही रहती हूँ। "
कहानी आगे जारी रहगी।
HARSHADA GOSAVI
12-Dec-2024 01:49 PM
Awesome
Reply
madhura
21-Sep-2024 03:16 PM
Amazing
Reply
Babita patel
02-Jul-2024 10:24 AM
V nice
Reply