Nazneen Khan

Add To collaction

जिम्मी की बातो पर नेहा का बचाओ

ये बात होते ही मिस्टर हैदर खामोशी से नेहा की ओर देखते रहते हैं ममानो जैसे उनके मन में कई सावाल आ रहे हो। मिस्टर हैदर नेहा से कुछ कहते उसस पहल ही मिसेस हैदर नेहा से कहती है।

मिसेस हैदर - " तो क्या तुमसे मिलने इंडिया   नहीं आते हैं। "

नेहा के बोलने से पहले जिम्मी बोल पड़ता है।

" अरे ! आंटी अब नेहा के डैड  को इतना  टाइम कहा है कि वो इंडिया से यूएसए से यूएसए इंडियन आते जाते फिरे और  फिर नेहा अपनी मर्जी से इंडिया आई है । बात तो रोज करते है  वो  नेहा से। आते भी है साल दो साल में कभी - कभी नेहा से मिलने। "

मिसेस हैदर - " अच्छा। "

जिम्मी - " हाँ..... वैसे नेहा हमारी बहुत टैलेनटेड हैं। तभी तो उसने  इतने कम वक्त में पूरी फैशन इंडस्ट्री में  अपना नाम बना लिया।  "

मिसेस हैदर - " अच्छा।  वैसे नेहा है  ही इतनी प्यारी । "

जिम्मी - " वैसे अंकल आपका ये थ्री पीस सूट बहुत अच्छा लगा मुझे और उस पर  ये आप की पिंक कलर की टाई लाजवाब लग रही है। वैसे आपका  ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छा  हैं। मै तो  फैन हो गया आपका।  "

मिस्टर हैदर - " अच्छा।  वो सब ऐसे ही हो जाता है। तुम  सब इनजॉय करो । मुझे थोड़ा काम याद आ गया है। मै जरा उसे ख़त्म कर लू। "

जिम्मी - " जी जी! बिलकुल। "

जिम्मी की बात पूरा होने  से पहले ही  मिस्टर हैदर वहां से उठ कर सामने वाले कमरे मे चले गये।

इतने में मिसेस हैदर कहती है।  मै देखती हूँ कि अब तक नाश्ता क्यो नही आया। ये कहकर मिसेस हैदर  भी उसी कमरे में चली गई।

मिस्टर हैदर - " ये किस नमूने को जैन ने घर में ला कर बिठा था। "

मिसेस हैदर - " पता नहीं  जी।  ये जैन को भी क्या हो गया है। "

मिस्टर हैदर - " जाईये नाश्ता लगाईये । कही ऐसा ना हो की वो  लोग  यहा आ जाए। "

मिसेस हैदर  - " जी जाती हूँ । आप भी  आ जाईयेगा अपना  काम खत्म करके ।"

मिस्टर हैदर - " हाँ आता हूं थोड़ी  देर में ।"

मिसेस हैदर वहां से चली जाती है और ड्राइंग रूम मे आती है ,  और नाश्ता लगवाती हैं। तो जिम्मी कहता है......

" आई लव इटैलियन फूड।  तुम जानती  हो नेहा मेरे सारे दोस्तों में  मै सबसे ज्यादा फूडी था। और सबसे बढिया इटैलियन फूड मै ही बनाता  था। "

नेहा जिम्मी से धीमे से कहती हैं।

" बस भी कर दो जिम्मी। "

नाश्ता करने के बाद जैन नेहा से कहता है .....

"आओ नेहा मैं तुम्हें अपना घर दिखाता हूं ।"

पूरा घर दिखाने के बाद जब जैन नेहा को गार्डन में लेकर आता है। तो वहा पर मिस्टर और मिसेस हैदर दोनों वहां पर मौजूद रहते हैं।

नेहा और जैन को इस तरह देखकर मिस्टर और मिसेस हैदर क्या उनसे कुछ कहेंगे या नहीं जानने के लिए आगे की कहानी पढ़े।

   9
3 Comments

HARSHADA GOSAVI

12-Dec-2024 01:48 PM

Amazing

Reply

madhura

08-Jul-2024 02:08 AM

V nice

Reply

Babita patel

03-Jul-2024 09:08 AM

👌👍

Reply