शादी के लिए माडलिग कर्यर पर सवाल
जैन और नेहा को देखकर मिसेस हैदर कहती हैं.....
"आओ बेटा आओ देखा घर कैसा लगा तुम्हें। "
नेहा- " जी अच्छा है आंटी ।"
इतने में जैन बोलता है । " नेहा तूम मौम और डैड से बात करो मैं बस अभी आता हूं। "
नेहा- ओके जल्दी आना जैन। "
मिस्टर हैदर नेहा से कहते है।
" हाँ! हाँ! बेटा वो जल्दी ही आ जाएगा तुम आओ तब तक हमारे साथ बैठो ।"
ये सुनकर मिसेस हैदर मुस्कुरा कर नेहा से कहती हैं।
" हाँ बेटा आओ यहा पर बैठो ।"
मिस्टर हैदर - " और बताओ नेहा बेटे तुम्हारे घर मे कौन -कौन है। "
नेहा- " जी अंकल मेरे मौम, डैड और मै ही हूँ बस हमारी फैमिली में। "
मिस्टर हैदर - " अच्छा। "
इतने में मिसेस हैदर कहती है.....
" आप लोगो यहा बैठकर बाते कीजिए। तब तक मै डिनर की तैयारी देख लू ।"
मिस्टर हैदर - " जी ठीक है। जाइये आप देख लीजिए। हम बस थोड़ी देर में आते है। "
मिसेस हैदर - " चलो मै देखती हु खाना हुआ या नही ।तो मैं खाना लगवती हूँ । आ जाइयेगा आप लोगो भी जल्दी। "
नेहा- " जी आंटी । "
मिस्टर हैदर - " तो नेहा बेटे क्या तूम वाकई जैन से शादी करना चाहती हो ? "
नेहा- " जी अंकल मुझेसे ज्यादा तो जैन चहता की हम दोनों जल्द से जल्द शादी कर ले। "
मिस्टर हैदर - " अच्छा। कितना प्यार करती हो तुम जैन से ? "
नेहा- " जी मै बहुत प्यार करती हूँ जैन से। पर उससे भी अच्छी बात ये है कि जैन मुझेसे भी ज्यादा प्यार करता है मुझेसे ।"
मिस्टर हैदर - " ओह तो ये बात है। "
नेहा - " जी अंकल। "
मिस्टर हैदर - " जानती हो नेहा शादी के बाद एक लड़की की पूरी ज़िन्दगी बदल जाती है। और शादी के बाद बहुत सारी एडजस्टमेंट करनी है । कई बार तो खुद ही बदलना पड़ता है। नेहा बेटे तुम समझ रही हो मेरी बात को। "
नेहा- " अच्छा पर जैन ने तो कहा था की मैै उसे वैसे ही पसंद हूँ जैसी की मै हूँ । और मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई भी एडजस्टमेंट करनी पड़ेगी । "
मिस्टर हैदर - " मैं ये नहीं कह रहा कि तुम्हें कोई एडजस्टमेंट करनी पड़ेगी । बस मैं यह कह रहा था कोई भी रिश्ता मे अगर दोनों लोग एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ ले, और खुद को तैयार करें ले किसी भी चीज को करने के लिए तो रिश्ता से ज्यादा अच्छे तरीके से निभाया जा सकता है । "
नेहा- " मुझे नहीं लगता अंकल के हमारे रिश्ते में इन सब चीजों की जरूरत भी है । जैन मुझसे बहुत प्यार करता है । मेरे लिए बस इतना ही काफी है।"
मिस्टर हैदर - " अच्छा। तो तुम्हे क्या लगता हैं। क्या तुम्हारा जैन का रिश्ता परफेक्ट है या नहीं। "
नेहा- " बिल्कुल परफेक्ट रहेगी अंकल क्योंकि मुझे यकीन है कि जैन सब संभाल लेगा । हमारे रिश्ते को भी और हमारे प्यार को भी । "
मिस्टर हैदर - " अच्छा । चलो नेहा बेटा तुम्हारी आंटी इंतजार कर रही होगी डिनर टेबल पर ।"
नेहा- " जी अंकल। "
मिस्टर हैदर - " अच्छा नेहा बेटे एक बात बताओ । अगर कभी तुम्हें अपना मॉडलिंग करियर छोड़ कर घर सम्भालना पड़े तो क्या करोगी ।"
नेहा- " पहली बात ऐसा कुछ होगा नहीं और अगर हुआ भी तो तब की देखेंगे अंकल ।"
और दोनों हंसते हुए अंदर डाइनिंग पर खाने के लिए चले जाते हैं । कहानी आगे जारी रहेगी
Tabassum
03-Jul-2024 09:53 PM
👍
Reply