डायनिग टेबल पर हुई गॉसिप्स
उन दोनो के अन्दर आते ही जैन और जिम्मी भी वहा आ जाता है। फिर सब एक साथ डिनर करने लगते हैं। तभी जिम्मी खाने को देखकर कहता है।
" जानते हो जैन मैने आज से पहले नौन वैज नहीं खाया पर आज का खाना देखकर लगता है कि अब मै नौन वैज खाने लगूंगा ।क्योंकि सभी डिसेस इतनी टेस्टी लग रही हूं कि मैं खुद को कंट्रोल नहीं पा रहा हूं ।"
इतने में मिसेस हैदर कहती है.....
" हाँ! बिल्कुल जिम्मी लो शुरु करो खाना। और आप भी लीजिए। "
सब खाना शुरू करते हैं। मिस्टर हैदर नेहा से कहते हैं......
" नेहा बेटे तुम खाना बनाने का शौक रखती हो। "
नेहा- " जी अंकल थोड़ी बहुत कर लेती हूँ पर....... "
नेहा के बात खत्म होने से पहले ही जीमेल बीच में बोल देता है । और कहता है....
" अरे अंकल आजकल की लड़कियां कुकिंग वगैरा का शौक कहां रखती हैं उन्हें तो बस अपने करियर से मतलब होता है। और हमारी नेहा को तो सिर्फ खाना खाने का शौक है ।"
इतने में नेहा कहती है.......
" नहीं मुझे खाना बनाना भी बहुत पसंद है । बस वो किचन में मेरी स्किन जलने लगती है। इस वजह से मैं किचन में नहीं जाती हूँ। "
मिसेस हैदर - " अरे! बेटा तुम्हें कुकिंग करने की क्या जरूरत है । यहां पर तो पहले से ही कुक ही खाना बनाते हैं ।"
नेहा- " ओह ग्रेट । तब तो और भी अच्छा है ।"
नेहा के इतना कहते ही सब लोग हंसने लगते हैं , और वोखुद भी हंसने लगती है ।
मिस्टर हैदर - " नेहा बेटी तुम्हारी क्या-क्या हॉबी है । "
इतने में जिम्मी बीच में फिर बोल पड़ता है......
" अरे अंकल मैं बताता हूं आपको नेहा को बचपन से ही मॉडल बनने का शौक था इसीलिए तो वो अमेरिका छोड़कर यहा आई है और तो और अब वो एक सक्सेस फुल मॉडल बन भी गई हैं और बहुत जल्द वो इंटरनेशनल मॉडल भी जाएगी । आप लोग जानते हैं नेहा के अंदर ये बहुत अच्छी खूबी है। कि अगर वो एक बार अगर कुछ ठान लेती हैं तो अब तो वो करके ही दिखाती हैं। "
मिस्टर हैदर - " भइ अगर ऐसी बात है तो मै भी नेहा की तरीफ करूगा। क्योंकि ऐसे बहुत कम लोग होते है। जो ठानते वो करके दिखाते है। "
जिम्मी - " हाँ अंकल इसीलिए तो मैं कहता हूँ। की मेरी नेहा जैसा कोई नहीं। "
मिस्टर हैदर- " हां भाई सही है । वरना कुछ लोग तो आज तक यही नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें दरअसल करना क्या है। "
नेहा- " किस की बात कर रहे हैं अंकल आप? "
अब क्या जवाब देंगे मिस्टर हैदर नेहा को जानने के लिए आगे की कहानी पढ़े और इस लाईक और शेयर भी करे।
HARSHADA GOSAVI
12-Dec-2024 01:44 PM
Awesome
Reply
madhura
08-Jul-2024 02:13 AM
V nice
Reply