इच्छा शक्ति प्रतियोगिता हेतु 04-Jul-2024
इच्छाशक्ति
सफ़लता का नियम अपनाओ, इच्छाशक्ति ख़ुद में जगाओ। शुभ सोचो और शुभ पाओ, जीवन शुभ का ही हो चालन।
मेहनत को तुम मीत बनाओ, लगनशील प्रतिक्षण हो जाओ। धैर्य को कभी तजो ना बच्चा, खुशियों की बन जाओ मालन।
आशावादी सदा रहो तुम, तरंग,उमंग नया गहलो तुम। इच्छा शक्ति दृढ़ कर लो तुम, गुण-दोष का कर लो छालन।
इच्छाशक्ति सबसे बड़ा धन, संस्कारों संग चलता है मन। ख्यातिलब्ध होते इससे जन, सदा सच्चाई का करना पालन।
साधना शाही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश