मिस्टर हैदर ने नेहा को बताई जैन की बाते
मिस्टर हैदर - " नेहा बेटी आज मैं तुम्हें जैन की कुछ पुरानी बाते बताता हूं। "
नेहा- " जी अंकल जरूर। "
मिस्टर हैदर - " जानती हो नेहा जब जैन छोटा सा था । तब से ही वो बहुत जिद्दी रहा है । इसे अपनी बातें मनवान बखूबी आता है । जब जैन स्कूल था तो एक साल उसके कुछ फ्रेंडस बोरिंग स्कूल जा रहे थे। तब साहब जादे ने जिद कर ली उन्हें भी बोरिंग स्कूल जाना है । हमारे लाख मना करने के बाद भी इन्होंने अपनी जिद नहीं छोड़ी तो हमने हार मान कर इसका एडमिशन बोरिंग को भी स्कूल में करवाना पड़ा ।"
जिम्मी - " जैन .....नॉटी बॉय हाँ। अच्छा फिर आगे जैन बोरिंग स्कूल में पढ़ा ।"
मिस्टर हैदर - " अरे नही ! बोरिंग स्कूल में एडमिशन लेने के बाद कुछ ही महीनों में जैन का वहां फोन आ गया सांसद ही फोन पर कहने लगे की डैड मुझे यहां से वापस बुला लीजिए । मुझे यहां बिल्कुल भी मजा नहीं आ रही है मैं यहां बोर हो गया हूं । "
जिम्मी - " लो भाई बोर्डिंग स्कूल में बोर नहीं होंगे तो क्या होगे । "
मिस्टर हैदर - " इसके बाद कॉलेज खत्म होते ही इन्होंने डिसाइड किया कि इन्हें म्यूजिक आर्टिस्ट्स बनना है हमने म्यूजिक इंडस्ट्री मैं भेजा फिर कुछ दिनों में ये वहा से भी आ गये। जब हमने पूछा कि क्या हुआ। क्यों वापस आ गये तो कहते हैं। डैड मै बोर हो गया हूं। कुछ मजा नहीं आ रही म्यूजिक में। मुझे लगता है कि मुझे आपका बिजनेस ज्वाइन कर लेना चाहिए । "
जिम्मी- " वाह! क्या बात है जैन। "
मिस्टर हैदर - " हाँ भाई ........मैने भी ऐसा ही कुछ सोचा था। मुझे भी लगा था कि चलो साहबजादे अगर बिजनेस जॉइन करेंगे तो कुछ मेरी भी मदद हो जाएगी । "
जिम्मी - "हाँ ये तो है अंकल। "
मिस्टर हैदर - " पर ऐसा कुछ हुआ नहीं । कुछ दिनों बाद जैन आते हैं और मुझसे कहते हैं। डैड मुझसे ये बिजनेस वगैरा नहीं होगा। मुझे फोटोग्राफर बनना है। मैने भी कहा ठीक का भाई जो करना है करो। "
जिम्मी- " तभी तो हमारी मुलाकात हुई थी अंकल। "
मिस्टर हैदर - " हां, पर कुछ दिनों में यह वहां से भी आकर कहने लगे........"
जिम्मी- " लेट मी गैश , की डेट मुझे मजा नहीं आ रहा है और मैं बोर हो गया हूं ।"
मिस्टर हैदर - " एग्जैक्टली , अब इन्हें कुक बनने का शौक चड़ा है। अब कोर्स और ट्रेनिंग तो पूरी हो गयी है बस अब प्रोफेशनल बन गये तो बढ़िया नहीं तो हम तो रेडी है फिर से सुनने के लिए कि डैड मुुझे अब मजा नहीं आ रहा है और मैंं बोर हो गया हूं । "
जैन- " अब भी कीजिए डैड ये आप किन बातों को लेकर बैठ गये हैं। "
मिस्टर हैदर - " मै नेहा को इसलिए बता रहा था ये सब कि तुम लोग एक बार और सोच लो शादी का फैसला करने से पहले क्योंकि शादी का फैसला करने के बाद तुम्हारे मन मे ये सब बात आयी तब हम भी कुछ नहीं कर सकेंगे। "
जिम्मी- " ये बात तो आप बिल्कुल सही कह रहे हैं अंकल। वैसे नेहा तुम्हें एक बार और सोच लेना चाहिए। "
इतनी देर में जहरा मीठा लेकर आ जाती है । मीठे को देखते ही जिम्मी कहता है......
"आई लव स्वीट डिश ।"
मिसेस हैदर - " हाँ जिम्मी लो, जहरा जिम्मी साहब को मीठा दे दो। "
जिम्मी - " बस थोड़ा ही देना। अंकल आप भी मीठा ले लीजिए। "
मिस्टर हैदर - " नहीं मैं खाने के तुरंत बाद मीठा नहीं खाता मेरा बस हो गया आप लोग खाओ।"
इतना कहकर मिस्टर हैदर वहां से चले जाते हैं.......
तो आप लोगो को क्या लगता है कि जैन अब क्या करेगा। क्या वो अपने डैड से बात करेगा या फिर नेहा को समझायेगा ।"
HARSHADA GOSAVI
12-Dec-2024 01:43 PM
Amazing
Reply
Mohammed urooj khan
08-Jul-2024 11:46 AM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
madhura
08-Jul-2024 02:13 AM
V nice
Reply