Nazneen Khan

Add To collaction

नेहा को लेकर जैन और मिस्टर हैदर के बीच हुई बहस

डिनर खत्म होने के थोड़ी देर बाद नेहा और  जिम्मी वहा से चले जाते हैं। और दोनों कार में बाते करते है। जिम्मी नेहा से कहता है .......

"नेहा वैसे तुम्हें एक बार फिर सोच लेना चाहिए अपने और जानकी शादी को लेकर "

नेहा-  " तुम्हें क्या लगता है जिम्मी की  अंकल ने ये सब मुझसे क्यों कहा है ।"

जिम्मी-  " कि तुम एक बार और   सोच लो ये सब जानने के बाद। "

नेहा-  " नहीं जिम्मी वो इतने अच्छे नहीं  है जितना कि तुम सोच रहे हो ।"

जिम्मी-  " तो फिर क्या बात है तुम्हें क्या लगता है नेहा की अंकल ने तुम्हें वो सब जैन की बातें   क्यों बताया ।"

नेहा-  " अंकल नहीं चाहते कि मेरी जैन की शादी हो । इसीलिए उन्होंने किया यह सब।"

जिम्मी-  " ओ हां नेहा तुम सही कह रही हो अंकल ये सब जानबूझकर कहां है , ताकि  तुम्हारे मन में जैन को लेकर सवाल आए और तुम शादी करने के लिए मना कर दो ।"

नेहा- "  हां जिम्मी मैं ये यकीन के साथ कह सकती हूं । कि  हैदर अंकल ने मुझे  ये सब जानबूझकर बताया है ।"

जिम्मी-  " अब तुम आगे क्या करोगी नेहा ।"

नेहा - " बस अब तुम देखते जाओ जिम्मी कि मैं क्या-क्या करती हूं । जस्ट वेट एंड वॉच...."

इतना कहकर नेहा गाड़ी की स्पीड तेज कर देती है ।

उधर जैन अपने मॉम और डैड के साथ हॉल में बैठा रहता है और मिस्टर हैदर टीवी पर रेसलिंग देख रहे होते हैं तभी जैन टेबल से रिमोट उठाकर टीवी बंद कर देता है, और कहता है .....

" डैड आज आप नेहा के सामने ये सब क्या कह रहे थे मेरे बारे में ।"

मिस्टर हैदर - " वही सब कह रहा था जो तुमने सुना।"

जैन- " हां । पर उस  सब कहने की क्या जरूरत थी आपको क्यों कहा आपने वह सब ।"

मिस्टर हैदर - "मैंने वो सब इसलिए कहा कि नेहा तुम्हारे बारे में शादी से पहले सब जान ले। "

जैन - " पर  डैड उसे ये सब बताने की क्या जरूरत थी । "

मिस्टर हैदर - " बिल्कुल जरूरत थी क्योंकि मैं ये नहीं चाहता कि कल को जब तुम मुझसे ये कहो कि डैड मै शादी से बोर हो गया हूं । तब नेहा  मुझसे या तुम्हारी माँ ये ना कहें कि काश मुझे पहले से पता होता जैन कि इन बातों का । "

जैन-  " पर डैड आपको ऐसा क्यों लगता है कि नेहा आपसे ये सब कहेगी या मैं उसे ये सब कहने दूंगा । "

मिस्टर हैदर - " देखो जैन जहां तक मैं नेहा को समझता हूं।  वो ये सब जरूर कहेगी । क्योंकि वो इस शादी के हवाले से सब कुछ तुमसे एक्सपेक्ट करती है । वो खुद कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगी इस शादी में। और जहां तक मैं तुम्हें समझता हूं । तुम भी एक हद तक ही चीजों को टॉलरेट कर सकते हो उसके बाद क्या होगा यह तुम दोनों ही नहीं जानते और ना ही जाना चाहते हो । "

कहानी आगे जारी रहेगी।

   8
3 Comments

HARSHADA GOSAVI

12-Dec-2024 01:43 PM

V nice

Reply

Mohammed urooj khan

08-Jul-2024 11:46 AM

👌🏾👌🏾

Reply

madhura

08-Jul-2024 02:14 AM

V nice

Reply