Nazneen Khan

Add To collaction

इस तरह नेहा को देखकर जैन घबरा गया

जैन के गले लगाते ही नेहा जोर-जोर से रोने लगती है जैन नेहा को   चुप कराते हुए कहता है.....

"बेबी जब तक तुम मुझे ये नहीं बताओगी कि बात क्या है तब तक मैं कैसे सब ठीक करूंगा । और फिर किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन बिना बात किए नहीं निकलता है जब तुम मुझसे बात ही नहीं करोगी तो मैं प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करूंगा ।"

नेहा रोते हुए कहती है।

" जैन ये सब नहीं चाहते कि मैं और तुम शादी करें । मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती जैन । मुझे डर लगता है कहीं सब के कहने पर तुमने मुझसे शादी करने से इंकार कर दिया  तो मैं कैसे रहूंगी जैन ।"

जैन से उसे स्विमिंग पूल के पास लगी हुई चेयर पर ले जाकर दिखाता है और कहता है......

" भला मैं तुमसे शादी करने से इंकार क्यों करूंगा नेहा । तुम ये  सब क्यो सोच रही हो । "

नेहा - " मैं कुछ नहीं जानती जान बस मुझे यह  पता है कि तुम सिर्फ मेरे हो और मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं जैन । "

जैन-  " मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं नेहा। तुम  बिल्कुल परेशान नहीं हूं मैं सब ठीक कर दूंगा। और हम जरूर  शादी करेंगे ।"

नेहा-  " मैं जानती हूं जैन कि तुम्हारे डैड नहीं चाहती हैं कि हम शादी करें । इसलिए मुझे तुम्हारी किसी बात पर कोई यकीन नहीं है ।"

जैन-  " तुम्हें ऐसा क्या करूं कि तुम्हें यकीन आ जाए । "

नेहा- " तुम सब कुछ छोड़कर मेरे पास आ जाओ जैन । हम दोनों शादी करके एक साथ रहेंगे मैं तुम्हें कभी  किसी भी चीज को करने  के लिए नहीं कहूंगी । तुम जो चाहो वो करना। हम दोनों एक साथ  हमेशा खुशी-खुशी रहेंगे जहां पर किसी का कोई दखल नहीं होगा हम दोनों अपनी एक दुनिया बनाएंगे । "

कहानी आगे जारी रहेगी।

   5
2 Comments

HARSHADA GOSAVI

10-Dec-2024 11:54 AM

Amazing

Reply

madhura

21-Sep-2024 03:21 PM

Awesome

Reply