दैनिक प्रतियोगिता हेतु विषय बाघ संरक्षण
बाघ संरक्षण पर कविता:
बाघ, जंगल का राजा है,
शिकार का माहिर, सुंदर और तेज है।
लेकिन अब उसका अस्तित्व खतरे में है,
हमें उसकी रक्षा करनी होगी, नहीं तो वह खत्म हो जाएगा।
उसकी खाल के लिए शिकारी उसे मार रहे हैं,
हमें शिकार पर रोक लगानी होगी।
बाघ के बिना जंगल अधूरा है,
हमें उसकी रक्षा करनी होगी, यह हमारा कर्तव्य है।
बाघ संरक्षण के लिए हमें एकजुट होना होगा,
हमें उसके निवास स्थान को बचाना होगा।
बाघ की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है,
हमें उसके भविष्य को सुरक्षित करना होगा।
सुनीता गुप्ता सरिता कैंप
Mohammed urooj khan
29-Jul-2024 11:34 AM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply