जब जैन की मौम को नेहा की कही बात पता चली।
इतना सुनते ही जैन की मां ये समझ जाती है कि नेहा ने ही कुछ कहा है जिसकी वजह से जैन इतना परेशान है। वो जैन से फिर कहती हैं........
" जैन आखिर ऐसी क्या बात है बेटा जो तूम इतना परेशान हो। बताओ मुझे बेटा नेहा ने ऐसा क्या कहा है तुमसे? "
जैन- " वो मॉम नेहा को लग रहा है कि डैड उसकी और मेरी शादी नहीं होने देंगे। इसलिए वो चाहती है। मै सब कुछ छोड़ कर उसके पास चला जाऊ। "
जैन की मां - " ये कैसी बात कही हैं नेहा ने..... "
इतने में जैन बोलता है......
"अरे मौम उस वक्त नेहा बहुत गुस्से में थी । मै जानता वो मुझे कभी कुछ ऐसा करने पर मजबूर नहीं करेगी। आप परेशान नहीं होईये मौम। "
जैन की मां - " हाँ बेटा मुझे पता तुम कभी कुछ ऐसा नहीं करोगे। मुझे तुम पर पूरा यकीन है। लेकिन वैसे भी हमें इस प्रॉब्लम का सलूशन तो निकालना है ।"
जैन- "तो हमे क्या करना चाहिए मौम? "
जैन की मां - " मेरे पास एक आयडिया है। "
जैन- " वो क्या है मौम...... "
फिर जैन की मौम जैन को अपना सारा प्लान समझाती है। और वही करने को कहती हैं। जैन उनकी बात मान जाता है। और फिर उसकी मां वहां से चली जाती हैं।
दिन ठलने को था और मिस्टर हैदर के आने का वक्त भी हो रहा था। तभी मिसेज हैदर जहरा से कहती हैं।
" जहरा खाना तैयार हो गया हो तो मेरे लिए एक कप कॉफी बना दो। मुझे बहुत थकान हो रही है आज। "
इतना कहकर वो हॉल में जाकर बैठ जाती हैं।
जहरा- " जी बेगमसाहिबा मै बस अभी लगती हूँ। "
थोड़ी देर बाद जहरा कॉफी बनाकर लाती है और मिसेस हैदर को दे देती हैं। तभी वो जहरा से कहती है।
" जहरा जरा मेरा शोल्डर तो दबना। "
जहरा - " जी बेगमसाहिबा अभी दबाती हूँ। "
इतना कहकर जहरा उनका शोल्डर दबाने लगती हैं। जहरा शोल्डर दबा ही रही होती है तभी वहां मिस्टर हैदर आ जाते हैं, और कहने लगते है.......
" क्या हुआ राबिया आपको तबीयत तो ठीक है आपकी "
मिसेज हैदर- " जी ठीक है। वो बस थोड़ी थकान हो रही है। आप परेशान ना होयीए । आप बाप बेटे ने मिलकर मुझे थका दिया है। "
मिस्टर हैदर - " ये कैसी फिजूल बात कर रही है आप चलिए मैं आपको डॉक्टर के पास लेकर चलता हूँ। "
मिसेस हैदर(चिड़ कर कहती हैं) - " इतनी बीमार नहीं हूँ मैं की आप मुझे डॉक्टर के पास लेकर जाए । "
मिस्टर हैदर - "अच्छा ठीक मत चलीए डॉक्टर के पास। चलिए अपने रूम में आराम कीजिए। "
मिसेस हैदर - " जहरा जाओ साहब के लिए भी कॉफी ले आओ। "
मिस्टर हैदर - " जहरा एक करो तुम काॅफी मेरे रूम मे ले आओ हम दोनों वही कॉफी पीएगे। "
जहरा- " जी ठीक है साहब। "
मिस्टर हैदर - " अब आप बेगम चलिए मेरे साथ मै आपको रूम में लेकर चलता हूँ। आज मै आपकी ख़िदमत करता हूँ। "
इतना कहकर मिस्टर हैदर अपनी मिसेस राबिया को रूम में ले जाते है। और रूम मे ला कर वो उन्हें बेड पर बैठाते हैं। और कहते हैं......
कहानी आगे जारी रहेगी।