Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु विषय प्रतिवेशी

विषय _प्रतिवेशी
शीर्षक _अच्छा पड़ोसी
विधा _कविता
 प्रतिवेशी पर कविता:

प्रतिवेशी का अर्थ है पड़ोसी,
जो हमारे साथ रहता है,
उनके साथ हमारे संबंध हैं,
जो हमारे जीवन को बदलते हैं।

वे हमारे सुख-दुख में साथ देते हैं,
और हमारी मदद करते हैं,
उनके साथ हमारे रिश्ते हैं,
जो हमारे जीवन को सुंदर बनाते हैं।

प्रतिवेशी का महत्व है बहुत,
वे हमारे जीवन में खुशियाँ लाते हैं,
उनके साथ हमारे संबंध हैं,
जो हमारे जीवन को सफल बनाते हैं।

वे हमारे परिवार का हिस्सा हैं,
और हमारे साथ रहते हैं,
उनके साथ हमारे रिश्ते हैं,
जो हमारे जीवन को सुंदर बनाते हैं।

प्रतिवेशी का सम्मान करें,
और उनके साथ प्यार से पेश आएं,
वे हमारे जीवन में खुशियाँ लाते हैं,
और हमारे साथ रहते हैं।

सुनीता गुप्ता ' सरिता ' कानपुर

   0
0 Comments