Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु विषय हरियाली

हरियाली तीज का त्योहार है,
सावन की रिमझिम में खुशहाली लहार है।
मेहंदी की रचाई हाथों में है,
पति की लंबी उम्र की कामना के साथ है।

सुहागिनें हरियाली तीज मनाती हैं,
पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं।
व्रत रखकर देवी पार्वती को पूजती हैं,
पति के साथ सुखी जीवन की कामना करती हैं।

हरियाली तीज का दिन है पवित्र है,
सावन की हरियाली में खुशियों की बहार है।
मेहंदी के डिजाइन हाथों में सजाती हैं,
पति के प्यार की याद में खुशियों को मनाती हैं।

सुहागिनें हरियाली तीज का त्योहार मनाती हैं,
पति के साथ सुखी जीवन की कामना करती हैं।
व्रत रखकर देवी पार्वती को पूजती हैं,
पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं।

हरियाली तीज का दिन है सुहागिनों के लिए,
पति के प्यार की याद में खुशियों को मनाने के लिए।
मेहंदी की रचाई हाथों में है,
पति की लंबी उम्र की कामना के साथ है।
सुनीता गुप्ता सरिता

   0
0 Comments