Nazneen Khan

Add To collaction

जब राबिया ने मिस्टर हैदर की बात टाली

इतना कहकर मिस्टर हैदर अपनी मिसेस राबिया को रूम में  ले जाते है। और रूम मे ला कर वो उन्हें  बेड पर बैठाते हैं। और कहते हैं......

" लीजिए राबिया बेगम आप कॉफी पिजीये और लाइये मै आपका सर दबा देता हूँ। "

मिसेज हैदर-  " नहीं , नहीं आप रहने दीजिए  इसकी जरूरत नहीं है। "

मिस्टर हैदर - " कोई बात नहीं मुझे करने दो और तुम आरम करो।

मिसेज हैदर( स्माइल करते हुए) - " अच्छा अब बस भी कीजिए । यहा मेरे सामने  आके बैठीये । "

मिस्टर हैदर - " अच्छा चलिये ठीक है। मैं बैठ जाता हूं। वैसे एक बात पूछूं  राबिया जी अगर आप सच सच बताएं तो ? "

मिसेज हैदर - " जी पूछिए क्या पूछना चाहते हैं आप ।"

मिस्टर हैदर - " तो आप ये बताइए कि आप इतना परेशान क्यों है । क्या जैन अब तक  घर वापस नहीं आया । "

मिसेज हैदर-  " नहीं वो तो घर में ही है । "

मिसेज  हैदर ,  हैदर साहब को नेहा की कही बातों के बारे में नहीं बताते हैं । बस इतना कहती हैं......

" वो आज मै बस  थोड़ा थक गई हूं । शायद इसीलिए मैं आपको परेशान लग रही हूं । "

मिस्टर हैदर - " अच्छा चलो ठीक है अब तुम्हें नहीं बताना तो मत बताओ । लेकिन मै जहरा से कह कर हमारा खाना रूम मे ही मंगवा ले रहा हूँ। और आप खाना खाकर सो  जाओ। "

मिसेज हैदर - " जी ठीक है। "

इधर आयत की भोपाल जाने की पूरी तैयारी हो जाती है और अगले दिन सुबह  मे ही आयत की फ्लाइट रहती हैं। आयत बहुत खुश रहती है। और सारा सामान एक तरफ करके सोने की तैयारी करने लगती हैं। तभी सलमान का फोन आ जाता है।  तो आयत सलमान का फोन उठती है और कहती हैं.....

" हेलो। हाँ सलमान बोलो क्या बात है।  वैसे मै अभी बस तुम्हें ही याद कर रही थी। "

सलमान-  " क्यो क्या हुआ आयत कोई बात? देखो अगर कोई बात है तो तुम मुझे बता सकती हो।  "

आयत-  " अरे नहीं सलमान ऐसी कोई बात नहीं है। और वैसे भी अगर कोई बात होती भी तो तुम्हें नहीं बताती तो किसे बताती।  देखो ना अब तुम्ही दोनों तो मेरा सब कुछ हो। "

सलमान-  " अच्छा अच्छा बस।  वैसे मैने ये पूछने के लिए फोन किया था कि तुम्हारी सारी तैयारी हो गई या नहीं भोपाल जाने  की। "

आयत- " अरे हाँ बस हो ही गयी हैं।  मै बस सारे सामान एक तरफ करके ही रख रही थी। कुछ चीजे हैं रखने को जिन्हें मै सुबह रख लुंगी। "

सलमान-  " सुबह के लिए कुछ मत रखो हो सके तो अभी सारा सामान रख लो क्योंकि सुबह में इतना वक्त नहीं रहता है और अगर  तुम्हें कोई भी चीज चाहिए हो तो तुम मुझे अभी बता दो मैं सुबह लेता आऊंगा ।"

आयत-  " नहीं मुझे कोई चीज नहीं चाहिए । तुम और  जिया बस सुबह मुझे  एयरपोर्ट के लिए लेने आ जाना । "

सलमान - " अच्छा ठीक है हम टाइम पर आ जाएंगे बस तुम रेडी रहना । "

आयत-  " हां ठीक है मैं टाइम पर तैयार रहूंगी। "

सलमान - " चलो ठीक है । अब तुम आराम करो । फिर हम सुबह मिलते हैं । गुड नाइट ! "

आयत-  " ओके गुड नाइट !"

   2
0 Comments