Nazneen Khan

Add To collaction

ऐयरपोट का सीन

अगले दिन सुबह आयत खुशी- खुशी  उठती है , और जल्दी-जल्दी नाश्ता करके तैयार हो जाती है । थोड़ी देर में सलमान  और जिया दोनों ही वहां आ जाते हैं । आयत को एयरपोर्ट ले के जाने के लिए।

सलमान-  " आयत तुम तैयार हो ना। "

आयत- " हाँ बस मै रेडी हूँ सलमान ।"

जिया-  " सारी पैकिंग वगैरा हो गयी है ना , और  अगर कोई काम रह गया हो तो मुझे बता दो  मै कर दू। "

आयत- " नहीं  नहीं  जिया सब हो गया है। तूम कुछ मत करो। मैं बस 10 मिनट में चलती हूँ।  अच्छा ये बताओ तुम चाय कॉफी कुछ लो गे। "

सलमान-  " हम लोग  कुछ भी नहीं लेंगे बस तुम चलो जल्दी देर हो  रही है । कही फ्लाइट मिस ना हो जाए ।"

आयत- " तुम ये सामान गाड़ी में रखो मैं बस ऊपर वाला रूम लौक करके  आती हूं ।  "

सलमान- " अच्छा मैं  सामान गाड़ी में रखकर बाहर इंतेजार  कर रहा हूँ  तुम लोगो जल्दी से आओ। "

आयत- " हाँ हम बस अभी आते हैं। "

आयत ऊपर अपने रूम में जाती हैं और बुकशैल से अल्मारी की  चाबी निकाल कर अपनी बेड की साइड टेबल के दराज  मे रख देती हैं। आयत को ऐसा करते हुए  जिया  देख लेती हैं जिया आयत के रूम की खिड़की के पास खड़ी थी जिससे जिया ने आयत को  चाबी रखते हुए आसानी से देख  लिया था जबकि आयत जिया को नहीं देख पाई थी क्योंकि जिस खिड़की पर जिया खड़ी थी वो आयत के ऑपोजिट डायरेक्शन मे थी ।

जब जिया आयत को रूम से बहार आते हुए देखती है तो तुरन्त सीढ़ी की तरफ दौड़ती है, और नीचे उतरने लगती हैं ।वैसे ही आयत उसे देख लेती है और कहती है.....

" अरे जिया तुम क्यो ऊपर आने लगी मै बस नीचे ही आ रही थी। "

जिया तुरंत अपना पोज बदल देती है जैसेकि वो सच में सीढ़ी  केे  ऊपर चड़ रही हो । और आयत  से  कहने लगती हैं.......

" वो आयत सलमान बुला रहे थे इसीलिए मै ऊपर आ गयी तुम्हे बुलाने। वो कह रहे हैं जल्दी चलो बहुत देर हो रही है। "

इतने में सलमान आवाज देने लगता है......

" आयत जल्दी कर लो बहुत देर हो रही है। "

आयत - " हां हां  बस आ गई सलमान। चलो ठीक है  जिया चलते है इससे पहले सलमान और गुस्सा हो । "

जिया- " हाँ चलो आयत। "

जिया  और आयत दोनों घर के बाहर आती है और  आयत मेन गेट पर ताला लगाती है । गाड़ी में बैठते ही सलमान आयत से पूछता है....

" आयत सारे गेट सही से लौक कर दिया है ना तुमने। "

आयत- " हां मैंने सारे डोर सही से लाॅक  कर दिया है। अब तुम चलो भी बहुत देर हो रही है। "

सलमान-  " हाँ हाँ बस चल रहा हूँ। "

फिर तीनों एयरपोर्ट पहुँचते हैं । आयत की फ्लाइट की अनाउंसमेंट होती रहती हैं वहा पर। अनाउंसमेंट सुनकर आयत के कहती है .....

" जल्दी करो सलमान मेरी फ्लाइट है कि अनाउंसमेंट हो रही है शायद ।"

सलमान-  " हां आयत तुम्हारी फ्लाइट की अनाउंसमेंट हो रही है आधे घंटे में तुम्हारी  फ्लाइट उड़ान भरेगी । जाओ तुम अपनी चैकिंग  करा लो जल्दी से । "

आयत-  " हां सलमान तुम सही कह रहे हो चैकिंग करवाने ही जा रही हूं ।"

सलमान - " हां हां जाओ करा लो । वैसे आयत तुम कुछ  भूल तो नहीं रही हो । "

आयत-  " नहीं तो मैं क्या भूलुंगी । "

इतना कह कर आयत आगे बढ़ जाती है । तो सलमान जिया- से कहता है....

" जिया आयत ने मुझे अब तक चाबी नहीं दी अपने घर की।"

आखिर सलमान क्या प्लैनिग कर रहा है आयत के खिलाफ क्या वो अपने मक़सद में कामयाब हो पायेगा। जनने के लिए आगे की कहानी पढ़े।

   2
0 Comments