Lekhny Story -04-Aug-2024
रानी अपने कमरे में सो रही थी रात का समय था घड़ी के कांटों की टिक टिक करती आवाज और सुनसान हवेली तभी कोई अपने हाथ में चाकू लिए रानी की तरफ बढ़ता है और रानी पर चाकू से वार करता है तभी रानी की आंख खुल जाती है पसीने से लथपथ घबराई हुई रानी घड़ी की तरफ देखती है घड़ी में 12:00 बज रहे होते हैं घबराई हुई रानी अपने बाजू में राखी मेज से पानी का जाग उठती है पर यह क्या जग में पानी नहीं रानी हाथ में जग लिए उठकर किचन की तरफ पानी लेने जाती है रानी का पीछा करती हुई किसी के कदमों की आहट आती है रानी पीछे मुड़कर देखती है और रानी के हाथ से जग गिर जाता है घबराई हुई रानी गिरते पढ़ने यहां वहां भागती है पर रानी खुद को बचा नहीं पाती और एक चाकू उड़कर उसके पेट में अच्छा लगता है और रानी की मौत हो जाती है अगले दिन जब तहकिकात होती है तो पुलिस को कुछ सबूत ही नहीं मिलता और जब रानी की लाश पर पोस्टमार्टम किया जाता है तो उसे रिपोर्ट में रानी की मौत दम घुटने की वजह से होती है रानी की रहस्य में तरीके से हुई मौत से सब हैरान थे रानी के सभी दोस्त घबराए हुए थे तभी विवेक कहता है हमें यहां नहीं रुकना चाहिए जगह ठीक नहीं है अब वह सभी वहां से जाने लगते हैं रानी की मौत के बाद सभी बहुत घबरा हुए थे रानी विवेक सूरज दीपक मधु तनु और माधव चंदनपुर पिकनिक मनाने जाते हैं और वही एक हवेली होती है जो अब एक फाइव स्टार होटल बन चुकी थी वही रुकते हैं इस होटल में रहने की मौत हो जाती है
hema mohril
26-Mar-2025 05:31 AM
v nice
Reply
RISHITA
17-Jan-2025 04:50 AM
👌👌
Reply