प्लैन काम कर गया
इतना कह कर आयत आगे बढ़ जाती है । तो सलमान जिया- से कहता है....
" जिया आयत ने मुझे अब तक चाबी नहीं दी अपने घर की।"
जिया- " सलमान अगर आयत अपने साथ चाबी नहीं दी तो अब तक की हमारी सारी मेहनत खराब हो जाएगी कुछ सोचो जल्दी वो जा रही है । "
सलमान- " क्या करूं मैं अब तुम्ही कुछ सोचो जल्दी ।"
इतने में जिया आयत को आवाज देती है और कहती है....
" आयत अपना ख्याल रखना तुम और वहां पहुंचते ही फोन करना यहां की फिकर बिल्कुल मत करना और मै तुम्हारे घर का जितना भी कम है । मैं खुद सलमान से कहकर तुम्हारे सारे काम करवा दूंगी । ओके तुम एंजॉय करना और अच्छे से लिखना भी । "
आयत शुरू में सारी जिया की बातें सुनती है उसके बाद कहती है ।
"ठीक है मैं वहां पहुंचते ही उन लोगों को कॉल करूंगी और आगे बढ़ने लगती है । "
आयत को जाता देख सलमान और जिया दोनों को लगता है उनका प्लान खराब हो गया ।
जिया- " हमारा सारा प्लान खराब हो गया सलमान और तो और हमारे पास पैसे थे वो भी चला गया। "
सलमान- " अब क्या होगा ? "
जिया- " एक काम करो तुम फोन करो आयत को। "
सलमान आयत को फोन करता हैं और कहते हैं.....
"आयत सुनो अपना बैग चेक कर लो शायद जिया का फोन तुम्हारे बैग में रह गया है। "
आयत- " रुको मैं चेक करती हूं । नहीं सलमान मेरे बैग में तो जिया का फोन नहीं है ।"
सलमान- " एक बार फिर से चेक करो कुछ और तो नहीं रहे गया । "
आयत- " नहीं सलमान कुछ नहीं है ।"
इतना कह कर आयत फोन कट कर देती है और अपना पासपोर्ट बैग से निकालाती है, और चैक करवाती है । तभी उसके बैग से घर की चाबी भी निकल जाती है । आयत चाबी को देखकर सोचती है कि उसे ये चाबी तो सलमान को देनी थी । आयत चाबी को लेकर सलमान को देेेन आती है तो जिया आयात को देखकर कहती हैं।....
" सलमान देखो आयत आ रही है। "
सलमान आयत को आवाज देता है और कहता है.....
" क्या हुआ है तुम वापस क्यों आ गई कुछ भूल गई थी क्या? "
आयत- " हां वो मै तुम्हे घर की चाबी देना भूल गई थी । ये लो। पासपोर्ट निकालते वक्त कहो ये चाबी साथ आ गयी वरना मै तो तुम्हे बिना चाबी दिये ही चली जाती हैं । "
सलमान- " अरे हाँ लाओ जल्दी से चाबी मुझे दो और तुम जाओ। फ्लाइट की अनाउंसमेंट हो रही है । "
आयत- " हाँ! ये लो सलमान।"
चाबी मिलने पर सलमान और जिया दोनों बहुत खुश हो जाते हैं और जिया आयत से कहती हैं....
हैप्पी जर्नी आयत। वहा पहुँचते ही फोन करना। बॉय, बॉय ।
तो आप लोगों को क्या लगता है सलमान और जिया आयत के घर के साथ क्या करने वाले है । जानने के लिए आगे जरूर पढ़े ।