Nazneen Khan

Add To collaction

जैन आयत का प्लेन सफर

आयत-  " ओह हाँ सरी । आप  भी भोपाल ही जा रहे हैं। "

इतने एयरहौस्टेस आ जाती है और कहती है

" आप लोग प्लीज अपनी सीट बेल्ट लगा लीजिए प्लेन टेक ऑफ करने वाला है । "

क्योंकि आयत पहली बार एयरप्लेन से सफर कर रही थी इसलिए उसने  ये नहीं समझ आ रहा था कि करना क्या है। जैन को ये बात पता ना चले इसलिए वो कहती है

" पता नहीं यह कैसी सीट बेल्ट है । इसीलिए ना मैं इकोनामी क्लास कभी सफर ही नहीं करती हूं । इसकी सर्विसेज  बहुत खराब होती है । "

जैन खामोशी से आयत की बात सुनता रहता है । और जब जैन आयत को देखता है तो आयत जैन से  कहती हैं

" देखो ना अब ये बेल्ट शायद खराब है । इसलिए मैं कभी इकनामी क्लास की  टिकट लेती ही नहीं। बिजनेस क्लास की सर्विसेज बहुत अच्छी रहती हैं। इसलिए मै हमेशा बिजनेस क्लास मे सफर करती हूं। "

तब जैन फेक स्माइल करते हुए कहता है

" हाँ बिजनेस क्लास में तो सीट बेल्ट अपने आप ही बंद हो जाती है ना । "

आयत-  "  अरे हां तुम्हें कैसे पता । लगता है तुमने भी  बिजनेस क्लास में ट्रैवल किया है । बहुत बढ़िया है तो। "

जैन ( गुस्से से)  -  " हाथ पीछे करो मैं लगा  देता हूं सीट बेल्ट  तुम्हारी । "

जैन के इतना कहते ही आयत  पीछे हो जाती है । फिर जैन उसकी सीट बेल्ट लगता है। और कहता है

" अब तुम प्लीज कुछ देर खामोशी  से बैठना । "

इतना कहकर जैन अपनी आंखें बंद करके  बैठ जाता है । तभी प्लेन टेक ऑफ होता है तो आयत डर जाती है और जैन का हाथ कस कर पकड़ लेती है और  कहने लगती हैं

" ओह गौड प्लीज हैल्प मी ,  ओह गौड प्लीज हैल्प मी । "

जैन को आयत का इस तरह से हाथ पकड़ना अच्छा नहीं लगा तो जैन ने आयत से कहा

" क्या कर रही हो मेरा हाथ छोड़ो देखो सब देख रहे हैं । प्लीज सुनील लीव माई हैंड । "

आयत- " यार मुझे बहुत डर लग रहा है प्लीज 2 मिनट रुको । "

जैन-  " अरे यार तुम पागल हो क्या तुम अभी मेरा हाथ छोड़ो देखो मैं कह रहा हूं बस अभी के अभी मेरा  हाथ छोड़ो । "

जो  के इस तरह से कहने पर आयत जैन का हाथ  छोड़ देती है और कहते हैं

" सॉरी वो मैं डर गई थी ।"

आयत की इस हरकत पर अब जैन क्या कहेगा  जानने के लिए आगे के चैप्टर जरूर पढ़ें ।

   2
0 Comments