Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय अधूरी पंक्ति

अधूरी पंक्ति को सँवार दे,
एक बार फिर दिल चाहता है,

कुछ अधूरा सा लगता है,
जैसे कुछ खो गया है,

मन में एक खालीपन है,
जो भरने को तरसता है,

एक बार फिर से जीने को,
दिल में एक आस है,

अधूरी पंक्ति को सँवार दे,
एक बार फिर दिल चाहता है,

कुछ पूरा करने को बाकी है,
कुछ अधूरा सपना है,

मन में एक आग है,
जो जलने को तरसती है,

एक बार फिर से जीने को,
दिल में एक आस है,

अधूरी पंक्ति को सँवार दे,
एक बार फिर दिल चाहता है।
सुनीता गुप्ता सर

   0
0 Comments